img-fluid

8वीं की छात्रा से बस चालक करता था छेड़छाड़, केस दर्ज

November 22, 2022

सागर। मकरोनिया थाना क्षेत्र (Karonia police station area) में निजी स्कूल की बस में छात्रा (girl student in private school bus) से छेड़छाड़ (Molestation) का मामला सामने आया है। जहां स्कूल बस का ड्राइवर आरोपी अनवर खान (Bus driver accused Anwar Khan) निवासी मकरोनिया बाजू की सीट पर बैठी छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। मामले में छात्रा ने पहले स्कूल में शिकायत की लेकिन जब स्कूल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया तो छात्रा पुलिस के पास पहुंची। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



पुलिस के अनुसार मकरोनिया क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही है। वह बस से स्कूल आती-जाती थी। इसी दौरान 12 नवंबर को आरोपी बस ड्राइवर अनवर खान ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ड्राइवर बस में छात्रा को बाजू की सीट पर बैठाता था। जहां वह उसे गलत नियत से छूता था। ड्राइवर की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने परिवार वालों को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद छात्रा ने भाई के साथ मकरोनिया थाना पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में मकरोनिया थाना प्रभारी एम.के.जगेत ने बताया कि छात्रा ने स्कूल बस के ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी बस ड्राइवर अनवर खान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने भेजा गया है।

 

 

 

 

Share:

65वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिपः मप्र की टीम ने जीता कांस्य पदक

Wed Nov 23 , 2022
– खेल मंत्री सिंधिया ने विजेताओं को मेडल से किया सम्मानित भोपाल। भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी (Madhya Pradesh State Shooting Academy) में सोमवार से शुरू हुए 65वें राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप (65th National Pistol Shooting Championship) में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट में पहला पदक हासिल किया। चैम्पियनशिप के दूसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved