आधों को दूर ले जाकर छोड़ा, पकड़ाए लोग लंबी दूर तक गाडिय़ां लेने पैदल चलकर आए
इन्दौर। कल दोपहर में पुलिस और नगर निगम ने अभियान चलाकर फालतू घूमने वालों की धरपकड़ की और उन्हें बस में बैठाकर अस्थायी जेल भेज दिया। रीगल तिराहे (Regal Tirahe) से पकड़े गए कुछ लोगों को जब अस्थायी जेल (Temporary Jail) ले जाया जा रहा था तो सिटी बस के ड्राइवर ने उन्हें ब्रिज के दूसरी ओर ही उतार दिया तो कुछ लोगों को आगे जाकर छोड़ दिया। लोग वहां से पैदल-पैदल आए और चुपचाप अपनी गाडिय़ां उठाकर रवाना हो गए, जबकि इन लोगों को अस्थायी जेल में तीन घंटे की सजा देना थी।
कल दोपहर डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapooria) ने सभी चैकिंग पाइंट््स पर आदेश दिए कि जो लोग भी मेडिकल इमरजेंसी के बिना शहर में घूम रहे हैं, उन्हें पकडक़र अस्थायी जेल पहुंचाया जाए। पुलिस कप्तान का आदेश सुनते ही मैदानी अमला सक्रिय हुआ और हर चौराहे पर चैकिंग शुरू हो गई, जिसमें सैकड़ों लोग बिना कारण घूमते हुए मिले। इन लोगों को पकडक़र बस में बैठा दिया गया। हालांकि कई लोगों ने बहानेबाजी भी की, लेकिन उन्हें नहीं छोड़ा गया। कई को बसों से सीधे अस्थायी जेल में भेजा गया है, जहां लोगों को तीन से चार घंटे गुजराना पड़े। रीगल तिराहे से रवाना हुई एक बस में बैठे कुछ लोगों को ड्राइवर ने अपनी मर्जी से रास्ते में उतारकर भगा दिया।
आज भी सुबह से सख्ती रही
प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सभी जिलों के कलेक्टर से कहा है कि 31 मई तक किसी भी हाल में कोरोना काबू में होना चाहिए। इसके लिए वे कड़े प्रतिबंध लागू करें। आज सुबह से फिर सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जा रही है और उन्हें पकडक़र अस्थायी जेल (Temporary Jail) भेजा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved