चंडीगढ़। जयपुर से चंडीगढ़ आ रही एक प्राइवेट बस कैथल के निकट शुक्रवार को तड़के ट्राले से टकरा गई जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर किया गया है।
जयपुर से चंडीगढ़ आ रही एक निजी कंपनी की बस शुक्रवार को घने कोहरे के कारण सुबह करीब साढ़े पांच बजे कैथल में सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बहरहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है। (हि.स.)