देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas district of Madhya Pradesh) के खातेगांव में इंदौर (Indore) जा रही एक यात्री बस का दर्दनाक एक्सीडेंट (bus accident) हो गया है. देवास जिले के खातेगांव के पास पद्यादेह-बरवई फंटे (Padyadeh-Barvai Fante) के पास अचानक यात्री बस पलट गई. इस हादसे में एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर है. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का इलाज भी हो रहा है.
देवास जिले के खातेगांव के पास पद्यादेह-बरवई फंटे के पास एक यात्री बस पलट गई. हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हो गए. हादसा दोपहर करीब सवा दो बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक बस (एमपी 47 पी 0399) हरदा से इंदौर जा रही थी. हरदा जिला मुख्यालय पर तीन घायलों को गंभीर स्थिति में लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. खातेगांव से कुछ किलोमीटर आगे ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 18 से 20 यात्री सवार थे. बस यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर खंती में पलटी थी.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस की मदद से खातेगांव शासकीय अस्पताल ले जाया गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं. ढाई साल के बच्चे की बस दुर्घटना में मौत हो गई है. बस इतनी बुरी तरह से खाई में गिरी है कि क्रेन की मदद से उसे सीधा कर बाहर निकाला जा रहा है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved