इन्दौर। इन्दौर-अहमदाबाद (Indore-Ahmedabad) हाईवे फोरलेन (Highway Fourlane) पर इंडस्ट्रियल एरिया हातोद (Industrial Area Hatod) के पास राजगढ़ (Rajgarh) से देपालपुर (Depalpur) आ रही एक ट्रेवल्स (Travels) की बस ट्रक से टकराने के बाद पलटी खा गई। इस घटना में 27 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना आज सुबह 8.15 बजे की है, बस को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और बस मोड़ पर पलटी खा गई। सभी 27 यात्रियों को अमझेरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, उन्हें इंदौर रैफर किया जा रहा है। बस में इन्दौर, सरदारपुर और बेटमा के कुछ यात्री शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved