• img-fluid

    केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बस और ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए

  • January 01, 2024


    मेरठ । केंद्र सरकार (Central Government) के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ (Against the New Hit and Run Law) बस और ट्रक चालक (Bus and Truck Drivers) हड़ताल पर चले गए (Go on Strike) । मेरठ में ट्रक और रोडवेज बसों के ड्राइवरों ने हड़ताल करके बसों का चक्का जाम कर दिया। नए साल के पहले दिन रोडवेज बसें नहीं चलने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


    दरअसल, केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बस और ट्रक चालकों में खासा आक्रोश है। इस कानून के तहत पांच लाख रुपए जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसके खिलाफ यूपी के रोडवेज बस ड्राइवरों ने मोर्चा खोल दिया है। बस चालकों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

    बस चालक सतबीर सिंह ने कहा कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती तब तक बस नहीं चलायेंगे। सभी चालकों ने बस चलाने से इनकार कर दिया। केंद्र सरकार के नए परिवहन नियमों का ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने भी विरोध किया है। मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बैनर तले कारोबारी विरोध कर रहे हैं। सोमवार को बस और ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल शुरू कर दी। ड्राइवरों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया। डिपो से रोडवेज बसें नहीं निकली। बसें नहीं चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन ने एक जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया था। चालकों ने भैंसाली बस अड्डे, सोहराब गेट बस स्टैंड से बसों को बाहर नहीं निकलने दिया। रोडवेज के मेरठ परिक्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि ट्रक चालकों ने भैंसाली बस डिपो, मेरठ बस डिपो, सोहराब बस स्टैंड पर बसों को बाहर नहीं निकलने दिया। हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया है।

    Share:

    हैदराबाद में नए साल के जश्न के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव के 2700 से अधिक मामले दर्ज

    Mon Jan 1 , 2024
    हैदराबाद । नए साल के जश्न के दौरान (During New Year Celebrations) हैदराबाद में (In Hyderabad) ड्रंक एंड ड्राइव (Drunk and Drive) के 2700 से अधिक मामले (More than 2700 Cases) दर्ज किए गए (Registered) । मामले हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के तहत पुलिस के विशेष अभियान के दौरान दर्ज किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved