इंदौर। इंदौर। खरगोन (Khargon) जिले के अंतर्गत खल घाट (Khalghat) नर्मदा नदी (Narmada river) पुल (bridge) पर आज सुबह 7:00 बजे के करीब ट्रक और हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बस में भिड़ंत हो गई । बस में सवार 18 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है । घटना टक को ओवरटेक करने के चक्कर में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बसओरगाबाद से इंदौर की ओर आ रही थी। जबकि शंकर से भरा ट्रक अहमद नगर से देवास की तरफ जा रहा था।इस बीच बस चालक ने गाड़ी आगेनिकालने के चक्कर में ट्रक को पीछे से टक्कर मारी जिसके कारण बस में सवार 17 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें धामनोद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है । बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि बस चालक मुकेश पिता बद्री जायसवाल निवासी साईं धाम कॉलोनी कैट रोड इंदौर का एक पैर कट गया।जबकि एक यात्री प्रदीप पिता आशा राम राजोरा निवासी औरंगाबाद महाराषट को भी गंभीर चोट आई है। दोनों को एम वाय अस्पताल में रेफर किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved