img-fluid

बहराइच- लखनऊ हाईवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्‍कर में 6 की मौत, 15 लोग घायल

November 30, 2022

बहराइच । बहराइच – लखनऊ हाईवे (Bahraich – Lucknow Highway) के घाघरा घाट के पास बुधवार को भोर घने कोहरे के चलते जयपुर से बहराइच आ रही ईदगाह डिपो की रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे (fatal accident) में ट्रक चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से छह ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। डीएम डा .दिनेश चंद्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंच गए हैं।


जरवलरोड थाने के बहराइच- लखनऊ हाईवे के घाघरा घाट के पास यह भीषण हादसा घने कोहरे व ट्रक के रांग साइड होने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। भिड़ंत में बस का पिछला व साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों की चीख पुकार से लोग थर्रा उठे। आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बस से निकालने लगे। इसी बीच सूचना पर जरवलरोड थाने (Jarwal Road Police Station) की पुलिस पहुंच गई। हादसे (accidents) में छह लोगों की जान चली गई है। इनमें पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के उर गांव निवासी 27 वर्षीय अजीत विश्वास पुत्र अतुल विश्वास, बौंडी थाने के डोकरी निवासी 21 वर्षीय विपिन शुक्ला पुत्र अरुण शुक्ला, विशेश्वरगंज निवासी 35 वर्षीय मोहित कुमार सहित छह लोगों की मौत हो गई‌। अन्य मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है। घायलों में नेपाल के 32 वर्षीय दुर्गा, श्रावस्ती के 25 वर्षीय कन्हैया लाल, नेपाल के 40 वर्षीय धनीराम , नेपाल के 48 वर्षीय प्रेम व बहराइच के 26 वर्षीय ओम प्रकाश को रेफर किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। डीएम व एसएसपी मौके पर है।

Share:

एयर इंडिया और 'Vistara' का विलय मार्च 2024 तक, टाटा संस व सिंगापुर एयरलाइंस ने लिया फैसला

Wed Nov 30 , 2022
नई दिल्ली। टाटा संस व सिंगापुर एयरलाइंस ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, एयर इंडिया और ‘विस्तारा’ का विलय मार्च 2024 तक किया जाएगा। सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस ने बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है। सिंगापुर एयरलाइंस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved