• img-fluid

    बस व कार की भिड़ंत, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, दूसरा घायल

  • May 16, 2023

    नागदा। नागदा के समीप झिरनिया फंटे पर बस व कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार के चालक कि मौत हो गई और दूल्हे सहित चार लोग घायल हो गए। जावरा तहसील के गांव बिनोली से बारात चिंतामण जा रही थी। एक जीप आगे निकल चुकी थी। अल्टो कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 9628 में दूल्हा शंकरलाल, इसके मामा बाबूलाल पिता कालू निवासी बड़ावदा, तुलसीराम पिता गंगाराम निवासी लसुडिया सहित दो अन्य लोग सवार थे। गाड़ी बाबूलाल चला रहे थे।



    सोमवार करीब 11:30 बजे कार झिरनिया फंटे से गुजर रही थी कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही बेगम बस क्रमांक एमपी 14 पीए 0855, कार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का ड्रायवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर डायल 100 के आरक्षक परमिंदर यादव व पायलट दिलीप पोरवाल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। जबकि तुलसीराम का इलाज चल रहा है। दूल्हा शंकरलाल सहित अन्य दो लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर ही बस को जब्त कर लिया। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में इस बस में सवार यात्रियों को दूसरी बेगम बस क्रमांक एमपी 43 एबी 0786 में शिफ्ट करके टक्कर मारने वाली बस को थाने ले जाकर खड़ा किया गया। पुलिस ने चालक पर केस दर्ज किया है।

    Share:

    गांवों को खेतों से जोडऩे की पहल

    Tue May 16 , 2023
    2 जेसीबी सहित श्रमदान कर ग्रामीणों कर रहे सहयोग-6 साल पहले भी निजी खर्च से दुरुस्त कराई थी सड़क किसानों का खेत जाने का रास्ता सुगम हो, इसलिए शेखावत निजी खर्च से दुरुस्त करवा रहे सड़क नागदा। गांवों से खेत तक की राह सुगम बनाने की पहल हुई है। आगामी वर्षाकाल में गांव से खेतों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved