img-fluid

उतरा बुर्का, निकली शराब… तस्करी के नए तरीके से पुलिस का भी हिला दिमाग

  • April 18, 2025

    कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी के एक चौंकाने वाले और अनोखे तरीके का खुलासा किया है. यह मामला शराब तस्करी के अब तक के सबसे हैरान कर देने वाले तरीकों में से एक माना जा रहा है. इस बार शराब तस्करी का माध्यम बनी एक महिला, जिसने बुर्का पहनकर अपने शरीर में शराब की टेट्रा पैक छिपा रखे थे. जैसे ही महिला का बुर्का उतरवाया तभी उसमें छिपी शराब के टेट्रा पैक बाहर आ गए.

    घटना की शुरुआत पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से हुई, जहां से संध्या देवी नामक महिला ट्रेन से यात्री के रूप में सवार हुई. उसने बुर्का पहन रखा था और देखने में बिल्कुल सामान्य लग रही थी. लेकिन, उसके इरादे कुछ और ही थे. महिला ने अपने शरीर पर सेलोटेप की मदद से लगभग नौ लीटर अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक चिपका रखे थे. ऊपर से बुर्का पहनकर वह आराम से ट्रेन में सफर कर रही थी, ताकि किसी को उस पर शक न हो.


    उत्पाद विभाग को इस तस्करी की गुप्त सूचना पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के आधार पर मनिया स्टेशन के पास उत्पाद विभाग की टीम ने जाल बिछाया. विशेष रूप से महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया, ताकि महिला तस्कर की तलाशी ली जा सके. जैसे ही संध्या देवी को रोका गया और महिला कांस्टेबल द्वारा बुर्का उतरवाकर तलाशी ली गई, तो अधिकारियों के होश उड़ गए. महिला के शरीर से अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक एक के बाद एक निकलने लगे.

    पूछताछ में महिला तस्कर ने अपना नाम संध्या देवी बताया, जो कटिहार जिले के माझेली गांव की रहने वाली है. उसने स्वीकार किया कि वह शराब की तस्करी में पहले भी शामिल रही है और इस बार उसने बुर्के का सहारा लिया ताकि आसानी से जांच से बच सके.उत्पाद विभाग ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

    अधिकारियों के अनुसार, यह तरीका अब तक के देखे गए तरीकों से बिलकुल अलग और नया है. इससे पहले पुरुष तस्करों द्वारा शराब को बैग, गाड़ी के हिस्सों या अन्य सामानों में छिपाकर ले जाने के कई मामले सामने आए हैं. लेकिन, महिला द्वारा बुर्का पहन कर इस तरह शरीर में शराब छिपाना, पहली बार देखा गया है.

    Share:

    ‘राहुल संग मिलकर जीतू की हत्या का प्लान था’, सास-दामाद के केस में अब जेठानी की एंट्री

    Fri Apr 18 , 2025
    अलीगढ़: अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में जेठानी के चौंकाने वाले खुलासे से पूरे इलाके में सनससनी मच गई है. जेठानी की मानें तो उसके देवर को मार डालने की तैयारी थी. देवरानी अपना देवी अपने होने वाले दामाद के साथ मिलकर उसके देवर को मथुरा ले जाकर हत्या करने वाली थी. उसने प्लानिंग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved