• img-fluid

    ‘370 किलोमीटर नीचे जमीन में दफन’, आर्टिकल 370 पर विधानसभा में हुआ बवाल तो बोले मुख्तार अब्बास नकवी

  • November 07, 2024

    नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा में अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35A की वापसी को लेकर हाल ही में हुए हंगामे ने राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. विधानसभा सत्र (Assembly Session) में इन अनुच्छेदों को फिर से लागू करने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसके बाद बीजेपी (BJP) एक बार फिर आक्रामक रूप में सामने आई है. ऐसे में पार्टी के नेताओं ने इसे देश और संविधान का अपमान करार देते हुए इसके खिलाफ सख्त टिप्पणी की है.

    बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने इस प्रस्ताव को कुतर्कों का तमाशा बताया है. उन्होंने कहा कि संविधान में संसद और विधानसभा के अधिकार स्पष्ट रूप से तय हैं और ऐसे प्रस्तावों का कोई कानूनी आधार नहीं है. नकवी ने नेशनल कांफ्रेंस (NC) और पीडीपी (PDP) पर हमला करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A की वापसी की बात अब सिर्फ एक पुरानी और खोखली बहस बनकर रह गई है. उनका कहना था कि ये लोग सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे प्रस्ताव उठा रहे हैं.


    नकवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अनुच्छेद 370 और 35A का प्रावधान अब “370 किलोमीटर नीचे दफन” हो चुका है और यह अब कभी वापसी नहीं कर सकता. बीजेपी का यह कहना था कि जम्मू कश्मीर में जो बदलाव आया है वह सिर्फ केंद्र सरकार के फैसले का परिणाम है. बीजेपी के मुताबिक इन अनुच्छेदों का खात्मा जम्मू कश्मीर के लिए एक नए दौर की शुरुआत है. जिसके कारण क्षेत्र में विकास और शांति का माहौल बना है.

    नकवी ने कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां जम्मू कश्मीर में मतदान का प्रतिशत सिर्फ 10% था. अब वह बढ़कर 60% तक पहुंच चुका है. ये आंकड़े ये दर्शाता है कि कश्मीर की जनता केंद्र सरकार के फैसले के साथ है और अब वहां विकास की नई राह खुल चुकी है. नकवी ने यह भी कहा कि अब कश्मीर में शांति और विकास का माहौल है जो आर्टिकल 370 के रहते संभव नहीं था.

    Share:

    जम्मू कश्मीर विधानसभा में 370 की बहाली के प्रस्ताव पर बवाल, पाक से आए रिफ्यूजियों का छलका दर्द

    Thu Nov 7 , 2024
    डेस्क: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा (Assembly) में धारा 370 (Article 370) की बहाली को लेकर ले गए प्रस्ताव पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. जम्मू में इस प्रस्ताव के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) अधिकृत कश्मीर से आए रिफ्यूजियों (Refugees) ने प्रदर्शन किया. जहां जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली वाले प्रस्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved