– महिला और 7 साल की बच्ची तैरकर बाहर आ गई
बुरहानपुर (Burhanpur)। जिले के खकनार थाना (Khaknar Police Station) क्षेत्र में रविवार शाम को एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद (Woman jumps into well with four children) गई। इसमें से तीन छोटे बच्चों की पानी में डूबने से मौत (Three small children died due to drowning in water) हो गई। इस बीच मां तैरकर बाहर आ गई, जबकि एक सात साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिली है।
मामला टिकाबर्डी फालिया गांव का है। पुलिस के अनुसार, यहां एक कुएं में तीन बच्चों के शव तैरते मिले, जबकि कुएं के बाहर एक महिला और एक बच्ची बेहोशी की हालत में पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकाला। तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि महिला और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डूबने वाले बच्चों में एक डेढ़ साल का बेटा, तीन साल की बेटी और साढ़े चार साल की एक बेटी है।
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार शाम को करीब पांच बजे एक मां अपने चार बच्चों के साथ गहरे कुएं में कूद गई। इसमें तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि सात साल की बच्ची और मां कुएं किसी तरह कुएं से बाहर आ गए। हालांकि, कुएं के बाहर आने के बाद वे बेहोश हो गए। पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि कुएं में कूदने वाली महिला का नाम प्रमिला है, जिसका पति रमेश से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार रमेश ने अपनी पत्नी को खेत में महुआ चुनने के लिए साथ चलने की बात कही थी, लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। तब गुस्से में आकर महिला अपने चार बच्चों को साथ लेकर गांव के ही एक कुएं में कूद गई।
महिला और उसकी सात साल की बेटी कुएं से कुछ दूरी पर एक खेत में बेहोशी की हालत में मिले। ग्रामीणों के अनुसार वह रस्सी के सहारे बाहर आ गए थे, लेकिन छोटे बच्चे वहीं डूब गए। महिला के पति रमेश और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved