बुरहानपुर। मप्र के बुरहानपुर जिले में कोरोना (Corona in Burhanpur district of MP) को जड़ से उखाड़ फैकने के लिए जिला प्रशासन की टीम नये-नये तरीको से कार्यवाही कर रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल उल्लंघन (MP, Burhanpur, District, Corona, Kovid protocol, violation) के मामलों में कार्यवाही की जा रही है एवं यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी। इसी क्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिवान (Collector Shailendra Singh Solanki, Additional Superintendent of Police Abhishek Divan) ने संयुक्त रूप से हुसैनी मैरिज गार्डन तथा मोमीनपुरा जमातखाना में हो रही शादी समारोह कार्यक्रम में कार्यवाही करते हुए दोनों मैरिज गार्डन को सील कर दिये है।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी केआर बड़ोले (KR BADOLE) ने बताया कि छत्रपति शिवाजी मराठा भवन लालबाग में विवाह अनुमति में 50 से अधिक व्यक्ति होने पर थाना प्रभारी लालबाग के साथ एफआईआर दर्ज करायी है। वहीं नायब तहसीलदार गोविंद सिंह रावत द्वारा मंगल परिसर शाहपुर में विवाह समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति होने पर मंगल परिसर को सील कर एफआईआर दर्ज की गयी। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य कोरोना की चेन को तोड़ना है, यह तभी संभव होगा, जब जिले का प्रत्येक नागरिक कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णताः से पालन करना सुनिश्चित करेंगा। जिला प्रशासन सदैव आपसे अपील करता है कि कोरोना को हराने की इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग देते हुए कोविड के नियमों का पालन अवश्य करें।
नई दिल्ली। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के उत्तर प्रदेश पहुंचते ही उस पर शिकंजा कसा जाना शुरू हो गया है। यूपी की एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने 21 साल पुराने एक मामले में मुख्तार को तलब किया है। 12 अप्रैल को आरोप तय करने के लिए मुख्तार को तलब किया गया है। कोर्ट ने पहले भी […]