• img-fluid

    घर में चोर घुसे, इलाज की पर्ची गिरा गए, पुलिस बोली चुप बैठो, नहीं तो तुम्हारी जान को खतरा है

  • August 06, 2020


    इंदौर।  राऊ में रहने वाले दंपति के घर चोरी की वारदात हो गई। चोर यहां से लाखों का माल बटोरकर ले गए। एक चोर की जेब से क्लिनिक के उपचार की पर्ची गिर गई, जिसमें उसका नाम लिखा था। चोर सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गए।
    राऊ बायपास के पास सांई नेचर कॉलोनी में रहने वाले आनंद लोधी के घर चोरी हुई। आनंद पत्नी के साथ रतलाम गए थे। इस बीच दूधवाले का फोन आया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। चोर यहां से ढाई लाख से ज्यादा की ज्वेलरी सहित सामान और नकदी ले उड़े। नकदी आनंद के बच्चे की स्कूल फीस जमा करने के लिए संभालकर रखी गई थी। वारदात के बाद आनंद के घर पर एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई का पर्चा मिला, जिसमें उसका नाम भी मेंशन था। पर्चा धार के डॉक्टर का था, जिससे लग रहा है कि वारदात करने वाले धार तरफ के थे। सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेजों के आधार पर चोरों की संख्या 6 तक थी। यह टाउनशिप राऊ के बाहर बनी हुई है। यहां कई मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए धार की ओर से मजदूर आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त कॉलोनी में चोरों ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भरत प्रजापति और शुभम पाटीदार के यहां से हजारों का माल चोरी किया। इसके अलावा और दो अन्य घरों के ताले भी टूट गए। उधर लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित निपानिया में शुभ संपदा कॉलोनी में रहने वाले दिलीप नामदेव के सूने घर में चोरी हो गई। चोर यहां से सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी, होम थिएटर और अन्य सामान ले भागे।

    Share:

    हिसार में मेडिकल आफिसर, ऑपरेटर व आदमपुर में महिला सहित 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

    Thu Aug 6 , 2020
    एनआरसीई और अग्रोहा लैब से बुधवार देर रात को आई रिपोर्ट में जिला अस्पताल का एमओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित 6 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। नए 6 संक्रमितों को मिलाकर अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1026 से बढ़कर 1032 पर पहुंच गया है। आदमपुर के बोगा मंडी एरिया की रहने वाली 32 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved