• img-fluid

    बंटी-बबली ने एक फ्लैट को तीन लोगों को 25-25 लाख में बेचा

  • July 23, 2023

    – दो और शिकायतकर्ता थाने पहुंचे

    – एक मामले में पुलिस ने दर्ज किया था पत्नी पर केस

    इंदौर। मर्सिडीज कार (Mercedes car) के नाम पर 23 लाख की ठगी करने वाले बंटी-बबली ने शहर में कई लोगों को चुना लगा है। उनके खिलाफ कनाडिय़ा थाने (Kanadiya police station) में फ्लैट के नाम पर ठगी के केस में दो और फरियादी समाने आए है। इन्होंने यह फ्लैट एक को नहीं तीन लोगों को 25-25 लाख में बेचा था। एक मामले में पहले से केस दर्ज है।


    तुकोगंज पुलिस ने दो दिन पहले हेमंतसिंह परिहार और उसकी पत्नी ज्योति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ये दोनों जेल में है। इन लोगों ने बैंक लोन पर खरीदी अपनी मर्सिडीज कार को सुनीता पाटनी नामक महिला को 23 लाख में बेचा था और कहा था कि बैंक का लोन चुकता कर एनओसी दे देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया। इसके पहले उनके खिलाफ विजयनगर पुलिस ने फारेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 21 लोगों से एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। यहीं नहीं इन लोगों के खिलाफ कनाडिय़ा पुलिस ने भी श्रीजी वैली का एक फ्लैट फर्जी एग्रीमेंट से बेचने के मामले में पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले की जांच चल रही रही है और पुलिस के पास दो और शिकायतकर्ता पहुंचे है। बताते है कि दंपत्ति ने यह फ्लैट एक नहीं तीन लोगों को 25-25 लाख में बेचकर धोखाधड़ी की है। जबकि यह फ्लैट बैंक ने सीज कर लिया है। अब इन मामलों में भी पुलिस जांच कर रही है, वहीं एक और शिकायत उनके खिलाफ तुकोगंज थाने में हुई है। बताते है कि दोनों ने अपने घर के पीछे के एक प्लाट पर कब्जा कर उसका भी सौदा कर दिया था

    Share:

    ChatGPT एंड्रॉयड एप का इंतजार हुआ खत्‍म, एप को ऐसे यूस कर सकते है यूजर्स

    Sun Jul 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। ChatGPT का एंड्रॉयड और आईओएस एप लॉन्च (launch) हो गया है लेकिन इसके प्रतिद्वंदी (Competitor) एआई चैटटूल Google Bard का कोई एप उपलब्ध (Available) नहीं है, हालांकि Microsoft Bing का एंड्रॉयड और आईओएस लॉन्च हो चुका है। बता दें कि एपल भी अपने एआई चैटटूल AppleGPT को अगले साल (Year) तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved