- वीकेंड पर खजुराहो, ओरछा, पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे पर्यटक
भोपाल। बुंदेलखंड के पर्यटन स्थल दो साल बाद फिर चहक उठे। कोरोना की वजह से यहां पिछले साल भीड़ नहीं जुटी लेकिन इस बार अभी से सैलानी आने लगे। शनिवार को खजुराहो, ओरछा, पन्ना टाइगर रिजर्व और रानी दुर्गावती अभयारण्य में 2000 पर्यटक पहुंचे। इसके अलावा 17 विदेशी भी आए। वहीं नए साल के लिए अब तक 60 प्रतिशत होटल-रिसोट्र्स फुल हो चुके हैं। अगले पांच दिन में यहां 100 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो जाएगी।
पन्ना टाइगर रिजर्व में सुबह 21 सफारी वाहन, शाम को 21 सफारी वाहन से पर्यटकों ने जंगल सफारी की। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सफारी बुकिंग फुल रहने का अनुमान है। वहीं दमोह के रानी दुर्गावती अभयारण्य में रोज 100 से 150 पर्यटक आ रहे हैं। वन विभाग डीएफओ महेंद्र कुमार उइके के मुताबिक नए वर्ष पर 1000 लोगों के आने की संभावना है। खजुराहो में 1260 पर्यटक पहुंचे। इसमें 1248 देसी और 12 विदेशी थे। नए साल पर 28 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच होटलों में 60 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। यहां मंदिर सैलानियों की पहली पसंद हैं। वहीं ओरछा में 280 पर्यटक आए जिनमें 5 विदेशी हैं। 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक सभी होटल फुल हैं। पर्यटकों को बेतवा नदी किनारे रामराजा सरकार मंदिर, बुंदेला राजाओं की छतरियां, महल लुभा रहे हैं।