img-fluid

BUMS छात्र ने तालाब में कूदकर खुदकुशी की

January 27, 2023

भोपाल। तलैया थाना इलाके में स्थित छोटे तालाब में बीयूएमएस छात्र ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड से पहले 50 हजार रुपए किसी को ऑनलाइन ट्रांसफ र किए थे। परिजन को ऑनलाइन फ्र ॉड करने वाले गैंग पर ब्लैकमेल करने का संदेह है। परिजन ने आशंका जाहिर की है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ही छात्र ने खुदकु शी की होगी। पुलिस का कहना है कि उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नहीं मिला है। अभी परिजनों के बयान भी नहीं हुए हैं। ऐसे में सुसाइड की असल वजह का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार सिंधीपुरा (बैतूल) निवासी मंसूर मोहम्मद (23) पिता इकबाल उस्ताद शासकीय स्वशासी हकीम सैयद जिया उल हसन यूनानी कॉलेज से बीयूएमएस का स्टूडेंट था। वह चटाईपुरा तलैया थाना इलाके में किराए का कमरा लेकर रहता था। 24 जनवरी की सुबह 4 बजे वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।



मंसूर के साथ रहकर पढ़ाई करने वाले उसके भाइयों ने तलैया थाने में दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज करवाई। गुरुवार दोपहर छोटे तालाब में गोताखोरों को एक युवक का शव पानी में उतराता दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराई। शिनाख्त मंसूर मोहम्मद के रूप में हुई। गुरुवार शाम पीएम के बाद अंसार का शव परिजन लेकर बैतूल के लिए रवाना हुए। अंसार के पिता हाफि ज इकबाल उस्ताद बैतूल के जयस्तंभ के पास मस्जिद ख्वाजा में इमामत करते हैं। दोस्तों ने भी मंसूर के परिजन से ऑनलाइन फ्र ॉड में फं सने की बात बताई है। दोस्तों ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि जालसाज मंसूर को परेशान कर रहे हैं। पिछले तीन-चार दिन से वह काफ ी परेशान था। सुसाइड से पहले उसने अपने दोस्तों से ऑनलाइन कु छ पैसे मंगाए। 24 की सुबह घर से जाने से पहले उसने करीब 50 हजार रुपए से ज्यादा ट्रांसफ र किए हैं। मंसूर का मोबाइल और एटीएम कार्ड घर पर ही मिला है। जिन नंबरों पर पैसे ट्रांसफ र किए गए, वो स्विच ऑफ हैं।

Share:

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Fri Jan 27 , 2023
मुख्य अतिथि कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली सीहोर। जिला मु यालय सहित पूरे जिलेभर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय रूप से मनाया गया। मु य समारोह जिला मु यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। मु य समारोह में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved