• img-fluid

    नंबर एक गेंदबाज बन इतिहास रचने के बाद बुमराह की पहली प्रतिक्रिया, आलोचकों को दिया करारा जवाब

  • February 08, 2024

    डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बुधवार को एक नया मुकाम हासिल किया। उन्होंने हमवतन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़कर ताजा आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में नंबर एक स्थान (World No. 1 Test Bowler in ICC Rankings) हासिल किया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बुमराह को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में नौ विकेट लेने का इनाम मिला। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतने में कामयाब रहा था और सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की थी।

    अश्विन तीसरे स्थान पर लुढ़के
    बुमराह नंबर तीन स्थान से छलांग लगाते हुए रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़ा जो पिछले साल मार्च से शीर्ष पर थे। अश्विन ने भी विशाखापत्तनम मैच में तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि, वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने के बावजूद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

    बुमराह की पहली प्रतिक्रिया
    इतिहास रचने के बाद जसप्रीत बुमराह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘समर्थन’ बनाम ‘बधाई’ देने वाले लोगों की थीम को दर्शाते हुए एक तस्वीर साझा की है। ‘समर्थन’ वाले हिस्से में एक अकेले व्यक्ति को दिखाया गया था, जबकि ‘बधाई’ भाग में लोगों से भरा स्टेडियम देखा जा सकता है। इस पोस्ट से बुमराह ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। दरअसल, बुमराह 2021 में बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे थे। इसकी वजह से वह करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे थे।


    पिछले साल एशिया कप से ठीक पहले आयरलैंड सीरीज से उन्होंने वापसी की थी और इसके बाद विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब वह टेस्ट में भी इतिहास रच रहे हैं। हालांकि, जब वह क्रिकेट से दूर थे तो आलोचकों ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका। वह चोट से वापसी नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने वापसी की और इतिहास रच दिया। ऐसे में उनका यह पोस्ट उन आलोचकों को जवाब माना जा रहा है।

    इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का शानदार प्रदर्शन
    बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट में तो वह टीम इंडिया की जीत के सूत्रधार रहे थे। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। इसी का फल उन्हें मिला है। वह फिलहाल इस सीरीज में दो मैचों में 15 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। 45 रन देकर छह विकेट उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

    बुमराह ने रचा इतिहास
    बुमराह टेस्ट से पहले वनडे और टी20 में भी नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में टेस्ट में नंबर वन होते ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। बुमराह तीनों प्रारूप में नंबर एक पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। इतना ही नहीं बुमराह विराट कोहली के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वह विराट के अलावा एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने तीनों प्रारूप में नंबर एक पायदान हासिल किया हो। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं।

    Share:

    लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को झटका देने की तैयारी में शिरोमणि अकाली दल !

    Thu Feb 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले दलों का एक गठबंधन छोड़कर दूसरे के साथ जाना लगातार जारी है. कई दलों ने बीते महीने ही पाला बदला था. कुछ दल इंडिया गठबंधन से अलग हुए तो कई दल अभी गठबंधन से अलग राह बनाने में लगे हुए हैं. दूसरी ओर कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved