img-fluid

बुमराह-शमी नहीं…चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का X फैक्टर? एबी डी विलियर्स ने बताया नाम

  • January 30, 2025

    नई दिल्‍ली । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025)का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया(Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ खेलेगी, वहीं 23 फरवरी को उनका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर चुका है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर एक बार फिर हर किसी की नजरें रहेंगी, चैंपियंस ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हालांकि एबी डी विलियर्स ने ना कोहली को और ना ही बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का X फैक्टर बताया है, उनका मानना है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

    अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एबी डी विलियर्स ने कहा कि स्टार लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह दुबई की स्पिन-फ्रेंडली पिचों पर प्रभावी हो सकते हैं, जहां भारत अपने सभी मैच खेलेगा।


    डीविलियर्स ने कहा, “कुलदीप यादव भी भारतीय टीम में हैं, जो मुझे लगता है कि भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। भारत अपने मैच दुबई में खेलने जा रहा है। वहां की पिच पर स्पिनरों को फायदा मिल सकता है। कुलदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”

    चोट से परेशान कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं। भारत को 6 फरवरी से इंग्लिश टीम के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। रंग में लौटने के लिए कुलदीप के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। हालांकि वनडे सीरीज से पहले कुलदीप यादव रणजी ट्रॉफी मुकाबले भी खेलेंगे।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, कुलदीप यादव

    Share:

    ‘पैसा दो और चीटिंग करो’, कॉलेज में पेपर देने पहुंचे दो छात्रों ने किया चीटिंग का विरोध, स्टाफ ने कर दी धुनाई

    Thu Jan 30 , 2025
    अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कॉलेज के स्टाफ ने मिलकर दो छात्रों की बुरी तरह पिटाई की. उन पर आरोप है कि छात्र परीक्षा देने के लिए गए थे, जहां स्टाफ छात्रों को नकल करा रहा था और उसके बदले में पैसे ले रहा था. इस दौरान जब इन दोनों छात्रों ने नकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved