नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Former cricketer Wasim Jaffer) ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज (Test series against Australia) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। वसीम जाफर ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तिकड़ी फिट रहती है, तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा। बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होने वाली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो सीरीज (2018-19, 2020-21) जीती हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत के दौरान जाफर ने इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की संभावनाओं पर बात की है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह के आने से भारत के पास बाएं हाथ के गेंदबाज का विकल्प है। तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अगर फिट होते हैं तो वह इस सीरीज में दिख सकते हैं।
वसीम जाफर ने कहा, ”अगर बुमराह, शमी और सिराज फिट रहते हैं और सीरीज में ज्यादातर मैच खेलने में सक्षम होते हैं तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक बनाने का शानदार मौका है। अर्शदीप बाएं हाथ का विकल्प हो सकते हैं। और मयंक यादव डार्क हॉर्स हैं, बशर्ते वह फिट और उपलब्ध हों।”
सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। उसके बाद तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से होगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद लंबे समय के लिए ब्रेक पर हैं, जबकि शमी चोट से रिकवरी कर रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved