• img-fluid

    बुमराह के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, केपटाउन में 3 विकेट झटकते ही रच देंगे इतिहास

  • January 01, 2024

    नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसे सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वहीं, ये मैच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खास रहने वाला है। वह इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

    जसप्रीत बुमराह के लिए केपटाउन का न्यूलैंड्स मैदान काफी खास है। उन्हें अपने टेस्ट करियर का पहला मैच इसी मैदान पर खेला था। अब वह इस मैदान पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने से केवल तीन विकेट दूरे हैं। वह अगर दूसरे टेस्ट में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह न्यूलैंड्स मैदान पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।


    केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं। उन्होंने 2 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट हासिल किए थे। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं। अनिल कुंबले ने इस मैदान पर 3 मैच में 11 विकेट लिए थे। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने इस मैदान पर अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह न्यूलैंड्स स्टेडियम में एक बार पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं।

    साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही उसे अपने नाम कर लिया था। भारत को साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से मात दी थी। दूसरी ओर केपटाउन में टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। ऐसे में इस बार टीम इंडिया केपटाउन टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो इस मैदान पर टेस्ट में ये भारत की पहली जीत होगी।

    Share:

    रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ दिल्ली में घने कोहरे से

    Mon Jan 1 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) घने कोहरे से (Due to Dense Fog) रेल और हवाई यातायात (Rail and Air Traffic) बुरी तरह प्रभावित हुआ (Badly Affected) । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय के औसत से तीन डिग्री अधिक है। राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved