नई दिल्ली। Hero Motocorp ने अपनी पॉप्युलर बाइक Hero Extreme 160R पर दिवाली ऑफर पेश किए हैं। यह बाइक अब 3000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदी जा सकती है। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास पहले से हीरो बाइक है उन ग्राहकों को 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। इसके अलावा हीरो ने कई कंपनियों के साथ टाई अप भी किया है और इन कंपनियों के एम्प्लॉइज को 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी मिलेगा।
इस बाइक पर आप पेटीएम से पेमेंट करके 7,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। अगर आप ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस बाइक की खरीद पर आप 5,000 रुपये और बचा सकते हैं। ये ऑफर्स 17 नवंबर तक वैलिड हैं।
बाइक की खूबियां
Xtreme 160R हीरो मोटोकॉर्प की पहली 160cc वाली बाइक है। बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर हैं, जो इस सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकल में पहली बार दिए गए हैं। हीरो एक्सट्रीम 160R में 163cc का इंजन है, जो 8,500rpm पर 15hp की पावर और 6,500rpm पर 14Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इस सेगमेंट की बाइक के हिसाब से काफी तेज है।
धांसू है बाइक का लुक
Xtreme 160R की डिजाइन काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है, जिसके चलते यह अपने सेगमेंट की सबसे शार्प लुक वाली मोटरसाइकल में एक है। शार्प लाइन्स और ऐज के साथ यह बाइक काफी स्पोर्टी दिखती है। स्टबी एग्जॉस्ट बाइक के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved