नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में बंपर नौकरियां निकली हैं. आने वाले समय में टाटा ग्रुप की मालिकाना हक वाली एयरलाइन एयर इंडिया 1 हजार पदों के लिए हायरिंग करने वाली है. कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए पायलट और ट्रेनर्स की पोजीशन के लिए करीब 1 हजार लोगों को भर्ती करेगी.
हाल ही में कंपनी ने सिर्फ इंटरव्यू के जरिए 495 पदों पर नौकरियां निकाली थीं. लेकिन अब कंपनी 1 हजार लोगों की भर्ती करेगी. बता दें, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया के पास फिलहाल में 1800 से ज्यादा पायलट हैं. इसके साथ ही एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस के 470 जेट्स का आर्डर दिया है. गुरुवार को एयर इंडिया ने नई भर्तियों के बारे में जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया कि वो 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती करने की प्लानिंग कर रहा है. इसमें पायलट, फर्स्ट ऑफिसर और ट्रेनर्स शामिल हैं. ये नई हायरिंग A320, B777, B787 और B737 विमानों के लिए की जा रही हैं. इसके साथ ही कंपनी अपने नेटवर्क में 500 ज्यादा एयरक्राफ्ट्स को शामिल भी करने जा रहा है. हाल ही 17 अप्रैल को एयर इंडिया ने अपने सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है.
इससे हजारों कर्मचारी नाराज हो गए थे और पायलट यूनियन और इंडियन कमर्शियल पायलेट्स एसोसिएशन दोनों ने इसे ख़ारिज कर दिया है. इसी बीच कंपनी ने नई भर्तियों का ऐलान किया है. पायलट यूनियन का कहना है कि एयरलाइन ने सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करने से पहले उनके साथ कोई भी बातचीत नहीं की है. बता दें, टाटा ग्रुप ने पिछले साल जनवरी 2022 में एयर इंडिया को खरीदा था. जिसके बाद से कंपनी इसमें एक के बाद एक बदलाव कर रही है. फिलहाल कंपनी ने 470 एयरक्राफ्ट का आर्डर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved