उज्जैन । उज्जैन (Ujjain) संभागायुक्त संदीप यादव ने मंगलवार को रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की संभाग के जिलों में हो रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने गेहूं के बम्पर उत्पादन की संभावना को देखते हुए गेहूं भण्डारण हेतु साइलो बैग (Silo bag) की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्देश दिये कि संभाग के सभी जिले अपने नजदीक के जिले में भी भण्डारण की संभावना तलाशें।
बैठक में बताया गया कि कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा। शेष दो दिन में स्कंद का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान, अस्वीकृत गेहूं का अपग्रेडेशन एवं उसकी वापसी का निराकरण किया जायेगा। कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी कर दी जायेगी। गोदाम स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाये जाने वाले नान-एफएक्यू गेहूं का भण्डारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम, कैप या साइलो में नहीं किया जायेगा। बताया गया कि यदि किसी केन्द्र पर अधिकांश कृषकों के द्वारा गेहूं विक्रय पूर्ण कर लिया गया है तो संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा एक्जिट प्रोटोकाल के अनुरूप उपार्जन कार्य दो सप्ताह बाद स्थगित किया जा सकेगा। राज्य, संभाग, जिला एवं खण्ड स्तर पर उपार्जन प्रबंधन एवं पर्यवेक्षण का दायित्व राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय, जिला स्तरीय एवं उप खण्ड स्तरीय उपार्जन समिति का होगा।
उपार्जन एवं भुगतान की सभी व्यवस्था कम्प्यूटरीकृत होगी। उपार्जन में तकनीकी समस्या के निराकरण हेतु संचालनालय स्तर पर हेल्पडेस्क बनाई जायेगी। बताया गया कि उपार्जन केन्द्र प्राथमिक रूप से गोदाम या कैप परिसर में ही स्थापित रहेंगे, जिससे कृषकों को त्वरित गति से भुगतान हो सके। गोदामों की अनुपलब्धता होने की दशा में ही उपार्जन केन्द्र को गोदाम परिसर से अन्यत्र स्थापित किया जायेगा। उपार्जन केन्द्र पर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन, निर्बाध विद्युत एवं जनरेटर की सुविधा यथासंभव रखी जायेगी। केन्द्र में कम्प्यूटर, प्रिंटर, डोंगल, स्केनर, लेपटॉप आदि भी रखे जायेंगे। इसके अलावा किसानों को सुविधा देने की दृष्टि से दरियां, पेयजल, शौचालय एवं छाया की व्यवस्था भी रखी जायेगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रों में यथासंभव बड़े इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे रखे जायें। तौलकांटों का संचालन करने के लिये निर्धारित संख्या में तुलावटी एवं हम्माल की सेवाएं भी ली जायें। समिति स्तर से स्कंध के ट्रक में लोडिंग कार्य हेतु मजदूरों की व्यवस्था भी की जायेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved