img-fluid

Indigo की टिकटों पर बंपर ऑफर, सिर्फ 1165 रू में करें हवाई सफर

June 15, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona Virus) की रफ्तार धीमी पड़ रही है। कोरोना(Corona Virus) संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। देश में कोरोना(Corona Virus) के मामले कम होने के साथ-साथ अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया तेज हो रही है। जैसे जैसे देश खुल रहा है, एयरलाइंस कंपनियों की खुशी बढ़ रही है। लोगों को आकर्षित करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने ऑफर्स की बरसात कर दी है। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो(Indigo) ने धामकेदार ऑफर (Offers) पेश किया है, जिसमें लोगों को भारी सेल प्राइस पर फ्लाइट टिकट उपलब्ध करवाया जा रहा है।



अगर आप भी आने वाले दिनों में कहीं सफर पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इंडिगो(Indigo) एयरलाइंस आपके लिए बंपर सेल ऑफर लेकर आया है। इंडिगो(Indigo) ने फ्लाइट टिकटों की फ्लैश सेल शुरू की है। इस सेल के तहत आप डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर के लिए मात्र 1165 रुपए खर्च कर हवाई सफर कर सकते हैं। अगर आप भी इस सेल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज रात 12 बजे तक टिकटों की बुकिंग कर कम कीमत में फ्लाइट टिकट पा सकते हैं।
इंडिगो(Indigo) का ये ऑफर आज रात 12 बजे खत्म हो रहा है। इस ऑफर के तहत बुक की गई टिकट से आप 1 अगस्त 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 तक सफर कर सकते हैं। टिकट सेल के इस ऑफर की पूरी जानकारी आपको इंडिगो(Indigo) की वेबसाइट पर मिल जाएगी। आपको बता दें कि ये ऑफर केवल इंडिगो(Indigo) के घरेलू नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स में ही मिलेगा। वहीं लोगों को बुक की गई टिकटों की डेट बदलने का मौका भी मिलेगा।

Share:

इस मुस्लिम देश के कण कण में बसता है हिंदुत्व, स्थापित है भगवान विष्णु की सबसे ऊंची मूर्ति

Tue Jun 15 , 2021
  इंडोनेशिया।हिंदू धर्म (Hindu Religion) में त्रिदेव की मान्यता सबसे ज्यादा है. त्रिदेव मतलब ब्रह्मा (Brahma), विष्णु (Vishnu) और महेश (Mahesh). इसमें से भगवान विष्णु को संसार का पालनकर्ता माना जाता है. भारत में वैष्णव लोग भी मिलते हैं, जो हिंदू धर्म के अहम अंग हैं. हिंदुओं में शैव, वैष्णव और शक्ति से उपासक खासतौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved