img-fluid

बंपर ऑफर : एक बार मोबाइल रिचार्ज कर पूरे साल करें अनलिमिटेड बातें, जाने इस प्लान के बारे में

January 17, 2021

मुंबई। टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर बाजार में उतारे हैं। सभी कंपनियों ने ग्राहकों को अपने-अपने ऑफर से लुभाने की कोशिश की है। अगर आप हर महीने मोबाइल( Mobile) रिचार्ज करने से परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है। एयरटेल (Airtel), बीएसएनल (BSNL), जियो (JIO) और वी(VI) ने सालभर का रिचार्ज एक साथ कराने पर ग्राहकों को और ज्यादा फायदा देने का ऐलान किया है।


एयरटेल के नए ऑफर : एयरटेल ने साल भर की वैलिडिटी के लिए तीन अलग-अलग प्लान पेश किए हैं। एयरटेल के 1498 वाले प्लान में ग्राहकों को साल भर की वैलिडिटी(Validity) के साथ आउटगोइंग और इनकमिंग तो फ्री मिलेगी ही, 24 जीबी डेटा और 3600 एसएमएस भी इस प्लान में मिलेंगे।


साल भर की वैलिडिटी के साथ ही एयरटेल ने एक और प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग के साथ रोजाना 2जीबी डेटा मिलेगा और रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे। एयरटेल के 2698 वाले प्लान में मुफ्त कॉलिंग के साथ साल भर की वैलिडिटी और रोजाना 2 जीबी डेटा तो मिलेगा ही, साथ में डिज्नी और हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन भी एक साल के लिए ग्राहकों को मिलेगा।


जियो के ऑफर में और ज्यादा फायदा : जियो के एक साल वाली वैलिडिटी के प्लान की कीमत 2121 रुपये है जिसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी डेटा रोजाना, मुफ्त कॉलिंग, 100 एसएमएस और जियो की सभी एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो ने 2 जीबी डेटा रोजाना वाले प्लान की कीमत 2399 रुपये रखी है।


इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग मिलेगी और रोजाना 100 एसएमएस के साथ जियो की सभी एप्लिकेशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जियो के 2599 वाले प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ डिज्नी और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 4999 वाले प्लान में 360 दिन की वैलिडिटी के साथ ही ग्राहकों को 350 जीबी डेटा पूरे साल के लिए मिलेगा।

VI के नए रीचार्ज कूपन में ग्राहकों को फायदा : VI के 1499 वाले प्लान में साल भर की वैलिडिटी और 24 जीबी डेटा मिलेगा और साथ में VI मूवीज और टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। VI के 2399 वाले प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डेटा के साथ वीकेंड पर डेटा रोलऑवर का फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा जमेटो से खाना मंगाने पर रोजाना 75 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। VI ने 2599 रुपये की कीमत का एक और प्लान बाजार में लॉन्च किया है। इस प्लान में साल भर की वैलिडिटी, मुफ्त कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डेटा, वीकेंड पर डेटा रोलऑवर और जी-5 का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।


BSNL का बंपर ऑफर : BSNL ने भी नए साल में रिपब्लिक डे से पहले ग्राहकों के लिए कई अलग प्लान पेश किए हैं। बीएसएनएल के साल भर की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 1999 रुपये है जिसमें 60 दिन के लिए लोकधुन और एक साल के लिए इरोज़ नाउ (EROZ NOW) का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।


इस प्लान में ग्राहकों को 3जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और मुफ्त कॉलिंग के साथ 100 एसएमस भी मिलेंगे। बीएसएनल ने एक और प्लान ग्राहकों के लिए ऑफर किया है जिसकी कीमत 2399 रुपये है। साल भर की वैलिडिटी, मुफ्त कॉलिंग के साथ वैलिडिटी रहने तक इरोज नाउ और PRBT का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को मिलेगा। 31 मार्च 2021 तक बीएसएनल के इस प्लान का फायदा उठाया जा सकता है।

Share:

शिमला में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज

Sun Jan 17 , 2021
शिमला । हिमाचल की राजधानी शिमला में तीन तलाक का मामला सामने आया है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में नया कानून बनाए जाने के बाद शिमला के सदर पुलिस थाने में जिले का पहला मामला दर्ज हुआ है। राजधानी के भराड़ी इलाके में रहने वाली एक मुस्लिम महिला (49) को उसके पति ने तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved