• img-fluid

    Amazon पर Samsung, Iphone और Xiaomi समेत Smartphones पर बंपर छूट, चेक करें लिस्ट

  • March 23, 2021

    नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने फैब फोन फेस्ट (Fab phones Fest) की घोषणा कर दी है। 25 मार्च 2021 तक चलने वाली इस फेस्ट में आपको नए मोबाइल फोन (Phones) और एक्सेसरीज (accessories) पर शानदार डील्स और ऑफर मिलेंगे। अमेजन फेब फोन्स फेस्ट इस साल अपनी दूसरी सालगिरह मना रहा है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों की पसंदीदा सेल बन गया है। तो आइए जानते हैं इस सेल की शानदार डील्स, एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट्स के बारे में सबकुछ-

    Amazon Fab Phones Sale में क्या कुछ मिलेगा?
    Amazon ने बताया कि ग्राहक Oneplus, शाओमी, सैमसंग, ऐपल, ओप्पो, ऑनर, वीवो जैसे लोकप्रिय ब्रांडों पर शानदार ऑफर पा सकते हैं। इसके साथ ही वे आईफोन 12 मिनी, वनप्लस 8 टी, सैमसंग गैलेक्सी एम 51, सैमसंग गैलेक्सी एम 31, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 जैसे टॉप सेलर्स पर भी शानदार डील्स प्राप्त कर सकते हैं।


    इस सेल में ग्राहक अपने पसंदीदा मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40% तक डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। यह सेल नए लॉन्च जैसे Oneplus 9 series, Redmi note10 सीरीज, Samsung Galaxy M12, Oppo F19 Pro+, Samsung M02 और M02s और MI 10i जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन पर शानदार छूट मिलेगी। इसके अलावा इस सेल में मोबाइल एक्सेसरीज और हेडसेट क्रमशः 69 रुपये और 199 रुपये में मिलेगा। पावरबैंक 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

    ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% छूट : ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर 1,000 रुपये तक की 10% छूट प्राप्त कर सकते हैं। वे टाॅप ब्रांडों पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 2,000 रुपये तक के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। प्राइम मेंबर्स एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर एडवांटेज नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें कम ईएमआई विकल्प 1,333 रुपये प्रति माह से शुरू होंगे।

    जानें लेटेस्ट मोबाइल और एक्सेसरीज पर मिलने वाली छूट-

    शाओमी (xiaomi) : पावरफुल रेडमी नोट 10 सीरीज, रेडमी 9 पावर और एमआई 10i एडिशनल बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे। हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 आकर्षक ऑफर के साथ दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में उपलब्ध होंगे। शाओमी स्मार्टफ़ोन इस एडिशन के दौरान 12 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदे जा सकते हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज (Samsung Galaxy M series) : 3 नए लॉन्च – सैमसंग एम12, सैमसंग एम 02 और सैमसंग एम 02s के साथ, यह फैब फ़ोन फेस्ट, ग्राहक संपूर्ण सैमसंग एम सीरीज रेंज पर शानदार ऑफर का आनंद ले सकते हैं। इन ऑफर में शानदार स्मार्टफोन पर 25% तक की छूट, और 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं।


    हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी एम 12 पर बैंक ऑफर के साथ 1,000 रुपये की फ्लैट छूट प्राप्त होगी। भारत का पहला 7000mAh वाला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम 51 स्मार्टफोन 6,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध होगा।ग्राहक इस फैब फोन फेस्ट में स्मार्टफोन की खरीदारी को और अधिक किफायती बनाने के लिए बैंक ऑफर के साथ अतिरिक्त छूट का लाभ उठा पाएंगे।

    वनप्लस (Oneplus): ग्राहकों को वनप्लस मॉडल पर शानदार छूट मिल सकती है। वनप्लस नॉर्ड 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। वनप्लस स्मार्टफोन्स 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई जैसे शानदार बैंक ऑफर्स के साथ और भी अधिक किफायती हो जाएंगे।

    आईफोन (Iphone) : इस सेल में ग्राहकों को आईफोन 12 मिनी में कटौती का फायदा मिलेगा। यह स्मार्टफोन सबसे तेज चिप वाले शक्तिशाली A14 बायोनिक चिप से लैस है। यह फोन बैंक ऑफ़र के साथ 61,100 रुपये में उपलब्ध होगा।

    वीवो (Vivo) : वीवो के स्मार्टफोन्स पर 5000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स के साथ 30% तक की छूट मिल रही है। यहां ग्राहक एक्सचेंज पर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते है।

    ओप्पो : 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ ओप्पो स्मार्टफोन पर 35% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

    Share:

    30 की उम्र में लड़के इन वजहों से होते हैं गंजे, कभी न करें ये गलतियां

    Tue Mar 23 , 2021
    डेस्क। इन दिनों लड़कों में 30 की उम्र में गंजापन (Baldness) आम बात हो गई है। युवा उम्र में गंजेपन की वजह से कई लड़कों का सेल्फ कॉन्फिडेंस जाने लगता है और वे इस समस्‍या से उबरने के लिए तमाम तरह की तरकीब अपनाने लगते हैं। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह आजकल का लाइफ स्‍टाइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved