• img-fluid

    राकेश झुनझुनवाला के पावरफुल शेयर पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट! सस्ते में खरीदें और बनें करोड़पति

  • October 30, 2021

    नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) एक ऐसे दिग्गज निवेशक हैं जिनके पोर्टफोलियो पर निवेशकों की नजर हमेशा बनी रहती है. निवेशक हमेशा ये देखते हैं कि इन दिग्गजों ने कौन-से शेयर खरीदे हैं या कौन से बेचे हैं.

    इस साल अब तक सेंसेक्स और निफ्टी ने 22 और 24 फीसदी का रिटर्न दिया है, बिग बुल (Big Bull) के पोर्टफोलियो वाले इन शेयरों में या तो गिरावट रही है या ये बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं. लेकिन, इनमें से कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने आगे शानदार रिटर्न (Rakesh Jhunjhunwala Share) की उम्मीद जताई है. आप भी पैसे लगाकर इस तेजी का फायदा उठा सकते हैं. इन शेयर पर अभी डिस्काउंट भी मिल रहा है. यानी आप थोड़े निवेश पर बढ़िया कमा सकते हैं.

    Jubilant Pharmova में इस साल 33 % के करीब गिरावट दिखी है. ये शेयर इस साल करीब 290 रुपये कमजोर होकर 600 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct का इसमें लॉन्ग टर्म टारगेट 850 रुपये है, वहीं हाउस मोतीलाल ने 960 रुपये का लक्ष्य दिया है. इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 6.3 फीसदी हिस्सेदारी है.


    Multi Commodity Exchange of India में इस साल करीब 9% गिरावट देखने को मिली है. ये शेयर इस साल 160 रुपये के आस पास कमजोर होकर अभी 1590 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने इसमें 1890 रुपये का टारगेट दिया है. इस कंपनी में भी राकेश झुनझुनवाला की 4.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

    Rallis India ने इस साल फ्लैट रिटर्न दिया है. यानी इस शेयर में न तो तेजी रही और न ही गिरावट. बाजार की इस तेजी में शेयर डिस्काउंट पर 284 रुपये के भाव पर मिल रहा है. ICICI Direct ने इस शेयर में 365 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी में बिग बुल की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है.

    Lupin Limited में इस साल 8% गिरावट रही है. ये शेयर इस साल करीब 80 रुपये कमजोर होकर 920 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने इसमें 1300 रुपये और शेयरखान ने 1400 रुपये के टारगेट दिया है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है.

    Wockhardt में इस साल 22% गिरावट देखने को मिली है. ये शेयर इस साल 118 रुपये कमजोर होकर 425 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 2.3 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं इस साल Indiabulls Housing Finance में 6 फीसदी गिरावट दिख रही है.

    Share:

    T20 World Cup: Virat Kohli को इस ऑलराउंडर पर पूरा भरोसा, New Zealand के खिलाफ मिलेगा मौका?

    Sat Oct 30 , 2021
    नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद प्लेइंग इलेवन (Playing XI) के सेलेक्शन पर सवाल उठने लगे थे. हार्दिक की जगह शार्दुल को मिलेगा मौका? कई क्रिकेट एक्सपर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved