गुना । अशोकनगर गल्ला मंडी (Ashoknagar Galla Mandi) में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे थे। इस कारण न केवल मंडी गुलजार रही बल्कि बाजार भी जमकर खरीदी के कारण चहक उठा। इसके पहले त्यौहारों, हड़ताल, शनिवार-रविवार की छुट्टी आदि के कारण बैंक एवं गल्ला मंडी (Mandi) बंद रही थी, हालांकि शनिवार को बैंक व गल्ला मंडी खुली थीं लेकिन बैंकों (Bank) में आधे दिन का कामकाज होने के कारण शनिवार को कम ही किसान गल्ला मंडी पहुंचे थे। सोमवार को मंडी में बम्पर आवक की उम्मीद थी। रविवार को ही गल्ला मंडी प्रांगण ट्रेक्टर-ट्रालियों से खचाखच भर गया था।
बाजार में जमकर खरीदी, सडकों पर जाम:
गल्ला मंडी में उपज बेचने के बाद किसान अपने परिजनों के साथ बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में किसानों के खरीदी के लिए पहुंचने से बाजार मुस्कुरा रहा है। हालांकि बाजार में एवं मुख्य सडकों पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली और दुपहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति भी बन रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved