उज्जैन। शनिवार और रविवार के दो दिन के अवकाश के बाद आज सुबह मंडी में बड़ी संख्या में किसान ट्रालियों में नया गेहूँ और अन्य उपज लेकर पहुँच गए। आज भी 30 हजार बोरी से अधिक गेहूँ लेकर किसान सुबह मंडी आ गए थे। नीलामी स्थल के आसपास ट्रालियों की कतारें नजर आ रही थी। उल्लेखनीय है कि आगामी 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर मंडी सहित पूरे जिले में सोसायटियों के माध्यम से सरकार किसानों का गेहँू खरीदना शुरु करेगी। इसके लिए पंजीयन की आखिरी तारीख तक 1 लाख 2 हजार से ज्यादा किसानों ने पंजीयन करा लिया था। समर्थन मूल्य पर 2025 रुपए प्रति क्विंटल गेहूँ खरीदा जाएगा।
इधर सरकारी खरीदी से पहले तथा होली के पूर्व मंडी में आज सुबह बड़ी संख्या में किसान हजारों बोरी नया गेहूँ लेकर पहुँच गए। शुक्रवार को भी अवकाश के पहले मंडी में 30 हजार बोरी से अधिक गेहूँ बेचने किसान आए थे। मंडी व्यवसायियों के अनुसार आज भी 30 से 32 हजार बोरियाँ नया गेहँू बेचने के लिए किसान पहुँच गए हैं। आज सुबह से ही मंडी प्रांगण में नीलामी स्थल के शेड के आसपास चारों ओर किसानों की ट्रालियाँ ही ट्रालियाँ खड़ी नजर आ रही थी। नया गेहूँ अभी मंडी में भी क्वालिटी के अनुसार 2250 रुपए से लेकर 2600 रुपए क्विंटल तक बिक रहा है। इधर शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश के कारण दो दिन मंडी में भी नीलामी नहीं हो पाई थी, वहीं अवकाश के बाद आज जब मंडी खुली तो किसान बड़ी संख्या में यहाँ उपज लेकर पहुँच गए। गेहूँ के अलावा मंडी में आज 3 हजार बोरी से ज्यादा सोयाबीन भी बिकने आया। इसके अलावा चना और अन्य उपज लेकर भी किसान आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved