कानपुर: कानपुर (Kanpur) के डीएवी कॉलेज (DAV College) में एबीवीपी के छात्रों की दबंगई (Bullying of ABVP students) देखने को मिली. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार (ACP IPS Ranjeet Kumar) से बदतमीजी की. छात्रों ने न सिर्फ रंजीत कुमार के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनको सड़क पर गिरा दिया. हालांकि रंजीत कुमार ने किसी तरह खुद को संभाला, जिससे उनको चोट नहीं आई. छात्रों की दबंगई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है अगर आसपास पुलिस फोर्स न होती तो उग्र छात्र एसीपी रंजीत कुमार को सड़क पर गिराने के बाद उनके ऊपर से होते हुए भी गुजर सकते थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी की आशंका था.
फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है. बता दें कि शहर के डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ आज एबीवीपी का प्रदर्शन था. प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज बंद कर दिया था. एबीवीपी के छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आए और कॉलेज गेट को तोड़ने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान एबीवीपी के कई छात्रों ने गेट का ताला भी तोड़ दिया. जब प्रिंसिपल का पुतला फूंका जा रहा था तो पुलिस और एबीवीपी के छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें कोतवाली एसीपी आईपीएस रंजीत कुमार छात्रों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन उग्र छात्रों ने रंजीत कुमार से ही बदतमीजी शुरू कर दी. हद तो तब हो गई, जब छात्रों ने रंजीत कुमार के साथ धक्का मुक्की की और उनको सड़क पर गिरा दिया.
एसीपी रंजीत कुमार को गिरता देख पुलिस ने जब मोर्चा संभाला तो छात्र और भी उग्र हो गए. मामला बढ़ने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. उनका कहना था कि प्रथम दृष्टया जानबूझ कर की गई गलती नहीं लगती है, लेकिन इसके बावजूद मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को दे दी गई है.
एबीवीपी छात्रों का आरोप था कि डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल भ्रष्टाचार करते हैं. वो पैसे लेकर छात्रों का नंबर बढ़ाते हैं. इसके अलावा एबीवीपी की छात्राओं का आरोप था कि कॉलेज में बाहर के लड़के आते हैं, जो कॉमेंट करते हैं. इस बात को लेकर कई बार प्रिंसिपल से बोला गया था, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. उनकी मांग है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाया जाए. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कॉलेज के कर्मचारी भी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved