img-fluid

बुली बाई विवाद – नफरत के आगे झुक रहे हैं भारतीय युवा – मल्लिकार्जुन खड़गे

January 05, 2022


नई दिल्ली। बुली बाई विवाद (Bully Bai controversy) के पीछे की मास्टरमाइंड (Mastermind) एक 18 वर्षीय लड़की (18 years girl) को उत्तराखंड (Uttarakhand) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) टीम द्वारा पकड़े (Arrest) जाने के बाद, बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा कि नफरत (Hatred) के आगे झुक रहे हैं (Bowing down) भारतीय युवा (Indian youths) ।


राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 18-21 साल के बच्चों को आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के कट्टरवाद से प्रेरित अपराध करते हुए देखना दुखद है।खड़गे ने कहा कि युवा नफरत के आगे झुक रहे हैं। शिक्षा और रोजगार में उत्कृष्टता के बजाय, वे भाजपा-आरएसएस के हाथों के मोहरे बन गए हैं। भारतीयों की एक पीढ़ी नफरत के आगे झुक रही है।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो उत्तराखंड से और एक बेंगलुरु से है, जिनकी उम्र बीस साल की है, जबकि लड़की एक किशोरी है।

बुली बाई विवाद 1 जनवरी को सामने आया, जब पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्रों और प्रसिद्ध हस्तियों सहित एक विशेष धर्म की कई महिलाओं की तस्वीरें ‘बुकिंग के लिए उपलब्ध’ के रूप में पोस्ट की गईं। ताजा विवाद ‘सुली डील’ मुद्दे के छह महीने बाद आया है। दोनों नाम विशेष धर्म की महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द हैं।

Share:

PM की सुरक्षा में चूक पर कैप्टन अमरिंदर का पंजाब कांग्रेस पर हमला, CM से मांगा इस्‍तीफा

Wed Jan 5 , 2022
चंडीगढ़. पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा में चूक पर पंजाब(Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कहा है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था(Law and order) पूरी तरह फेल हो चुकी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुगम मार्ग प्रदान नहीं कर सकते हैं और वह भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved