• img-fluid

    शेयर बाजार में तेजी का माहौल, निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

  • December 01, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। मजबूत ग्लोबल संकेतों (support of strong global signals) का सहारा लेकर घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) ने भी आज जोरदार तेजी (gained strongly) का रुख दिखाया है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। एनएसई के निफ्टी ने आज ओपनिंग के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड (NSE’s Nifty opens with all-time high record) के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद भी लगातार खरीदारी का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक की रफ्तार में लगातार तेजी बनी रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत और निफ्टी 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।


    शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, कोल इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 4.02 प्रतिशत से लेकर 1.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, विप्रो, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ और टेक महिंद्रा के शेयर 0.93 प्रतिशत से लेकर 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

    अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,998 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,539 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 459 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

    बीएसई का सेंसेक्स आज 198.71 अंक की छलांग लगा कर 67,181.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने तेज लिवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार में भी तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 441.77 अंक की तेजी के साथ 67,430.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

    सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ओपनिंग के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 60.95 अंक की मजबूती के साथ 20,194.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों का सपोर्ट मिल जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई। हालांकि बाजार में बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की रफ्तार लगातार तेज बनी रही। थोड़ी ही देर में निफ्टी ने ओवरऑल हाई टाइम के रिकॉर्ड को भी पार करके मजबूती का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 121.60 की मजबूती के साथ 20,254.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

    Share:

    विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू

    Fri Dec 1 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों (public sector petroleum companies) ने शुक्रवार को विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत (Aircraft Turbine Fuel (ATF) Price) में 4.6 फीसदी की कटौती (4.6 percent cut) की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक राजधानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved