• img-fluid

    चौड़ा हो गया सराफा, आज रात तक काम पूरा

  • July 18, 2020


    अंडरग्राउंड केबलिंग सहित अन्य काम होंगे… सड़क निर्माण पूरा
    इंदौर।विजय चाट से सराफा थाने तक स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करवाया जो लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद अत्यंत संकरा सराफा अब थोड़ा चौड़ा नजर आने लगा है। 20 जुलाई तक निगम ने सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा था। उसके दो दिन पहले ही वह काम पूरा करने का दावा कर रहा है। 600 मीटर लम्बी और 9 मीटर चौड़ी इस सड़क में पुराने खम्भे हटाकर अस्थायी खम्भे लगा दिए हैं। अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबलिंग के बाद ये भी हटेंगे।
    जिस तरह नगर निगम ने 56 दुकान का नवनिर्माण तय समयसीमा 56 दिन में ही पूरा कर दिया था, उसी तरह सराफा की सड़क को भी पूरा करने के लिए एक माह का समय तय किया और टाइम काउंट घड़ी भी लगाई थी, जो हालांकि पिछले दिनों बंद हो गई, लेकिन निगम का कहना है कि 20 जुलाई तक सड़क का काम पूरा करना था, जो दो दिन पहले ही हो चुका है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने भी पिछले दिनों चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया और स्मार्ट सिटी के सीईओ व अपर आयुक्त संदीप सोनी ने इसका जिम्मा संभाल रखा था। सराफा व्यापारियों से बात करने के बाद ही काम शुरू किया गया। सोनी के मुताबिक सराफा थाने से विजय चाट तक सड़क चौड़ी हो गई है। इसके लिए निगम ने ओटले भी तोड़ दिए थे और सभी सर्विस यूटिलिटी को अंडरग्राउंड किया गया। पानी और ड्रेनेज की लाइनें तो डल गईं, वहीं अंडरग्राउंड एलटी और एसटी बिजली लाइन भी डलना है। केबल खींचने का काम अब सड़क निर्माण के बाद ही शुरू होगा। इलेक्ट्रिक डक्ट पर ढक्कन लगाना हैं। आज रात तक सड़क का काम निगम पूरा कर लेगा।

    Share:

    आरटीओ कार्यालय से एजेंटों को किया बाहर

    Sat Jul 18 , 2020
    कार्यालय में बढ़ी भीड़, एवजियों को अंदर रहने दिया, बाकी को गेट के बाहर कर दिया इंदौर। परिवहन कार्यालय में काम चालू होते से ही भीड़ बढऩे लगी है। यहां अपना काम करवाने आने वाले आवेदकों और एजेंटों की संख्या को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved