भोपाल। राजधानी के पुराने भोपाल (Old Bhopal) में स्थित चौक बाजार (Chowk Bazar) को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर सर्राफ कारोबारियों सहित तमाम व्यवसायिक संगठन एक जुट होकर अपनी दुकानों के बाहर प्रर्दशन कर रहे हैं। सोमवार की सुबह व्यापारियों ने चौकी तलैया को घेर लिया था। जिसके बाद में पुलिस (Police) के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को समझाइश दी। हालांकि व्यापारियों की मांग थी की कलेक्टर (Collector) चौक आए और उन्हीं को ज्ञापन सौंपा जाएगा। चौकी घेरने के बाद सभी व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए अपनी दुकानों के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved