बैतूल। जिले के आमला ब्लाक मुख्यालय (Amla Block Headquarters) पर एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करने वाली युवती के ज्वेलर्स संचालक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग (love affairs) चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते युवती सराफा व्यापारी (girl bullion trader) को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। बार-बार की जाने वाली युवती की डिमांड से व्यापारी परेशान हो चुका था इसलिए उसने अपने ज्वेलर्स में काम करने वाले नाबालिग के साथ मिलकर युवती का सिर पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। काटोल पुलिस ने शव बरामद कर बाल अपचारी सहित ज्वेलर्स संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लैकमेलिंग से हो गया था परेशान
सोमवार को आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि आमला शहर की युवती मुस्कान काचेवार (19) के सराफा व्यवसायी पुनीत पिता सुनील सोनी (28) से प्रेम संबंध बन गए थे। बाद में मुस्कान की लगातार पुनीत से डिमांड और ब्लैकमेलिंग करने लगी थी जिससे पुनीत तंग आकर दुकान मालिक ने उसे मौत के घाट ही उतार डाला। दुकान के नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसने हत्या की।
कटोल पुलिस ने किया पर्दाफाश
नागपुर ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच और काटोल पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने गणेश कॉलोनी आमला निवासी पुनित पिता सुनील सोनी (28) और उसके नाबालिग नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के काटोल में चारगांव रोड पर ईंट भट्टी के पास 7 दिन पहले अज्ञात युवती की लाश मिली थी। युवती की लाश देखकर प्राथमिक रूप से ही मामला हत्या का नजर आ रहा था। युवती की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न थानों में फोटो भेजी गई। हालांकि कहीं भी इस हुलिये की लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
टैटू से हुई मृतिका की पहचान
ऐसे में अंदाजा लगाया गया कि युवती शायद पड़ोसी राज्यों में से किसी शहर की निवासी हो। इस पर नागपुर क्राइम ब्रांच ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की पुलिस से संपर्क किया और फोटो भेजी। इस बीच काटोल पुलिस स्टेशन को जानकारी मिली कि बैतूल जिले के तहत आमला में रहने वाली मुस्कान से मिलती जुलती है। जिसके हाथ पर स्टार वाला टैटू है। पिछले कुछ दिनों से वह गुमशुदा है। जानकारी मिलते ही काटोल पुलिस तुरंत आमला पहुंची। इसके बाद पता चला कि मृत युवती मुस्कान ही है।
आईफोन की कर रही थी डिमांड
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि मुस्कान आये दिन पुनित को ब्लैकमेल करती थी और पैसों की मांग करती थी। धीरे-धीरे उसकी डिमांड बढऩे लगी थी। एक दिन उसने पुनित से महंगा आईफोन मांग लिया। मोबाइल न देने पर बदनाम करने की धमकी दे दी। इससे परेशान होकर पुनित ने अपने नाबालिग नौकर के साथ मिलकर उसे रास्ते से ही हटाने का प्लान बना लिया।
नागपुर ले जाने का कहकर की हत्या
पुनीत सोनी ने मुस्कान की डिमांड अनुसार उसे आईफोन दिलाने के लिए 3 जुलाई को कार से नागपुर चलने को कहा। इस दौरान उसका नाबालिग नौकर भी साथ में था। काटोल रोड पर आते ही दोनों मिलकर मुस्कान का सिर पटककर हत्या कर दी। लाश को सड़क किनारे फेंककर वापस आमला चले गये, हालांकि टैटू के जरिये हुई मुस्कान की पहचान ने पुलिस को आरोपितों तक पहुंचा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved