img-fluid

एक हफ्ते में 30 फीसदी घट गई सराफा की ग्राहकी

February 26, 2022

  • सोने की कीमत में आया 2300 रुपए प्रति तोला का उछाल-चाँदी भी 2 हजार प्रति किलो महंगी हुई

उज्जैन। पिछले एक हफ्ते में उज्जैन सराफा बाजार में 25 से 30 प्रतिशत तक ग्राहकी कमजोर हो गई है। इसके पीछे व्यापारी कई कारण बता रहे हैं। मुख्य कारण यह है कि एक हफ्ते के अंतराल में सोने और चाँदी के दामों में 2 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आ गया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने शुभ विवाह के मुहूर्त 20 फरवरी तक थे इसके बाद से लग्नसरा के मुहूर्त समाप्त हो गए थे। साथ ही होलाष्टक भी शुरु हो गया है। अब होली के उपरांत ही फिर से शादी के लग्न मुहूर्त आरंभ होंगे। विवाह मुहूर्तों के दौरान उज्जैन सराफा बाजार में ग्राहकी में 25 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ गया था।


सराफा व्यवसायी संजय सोनी के मुताबिक उस दौरान सोने और चाँदी के भाव भी कम थे। एक हफ्ते पहले सराफा बाजार में सोना 49 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गया था, जबकि चाँदी भी उस समय 63 हजार रुपए प्रति किलो थी। यही कारण था कि उस समय ग्राहकी में उछाल आया था। परंतु इसके बाद लग्न सरा की अवधि समाप्त हो गई और फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भी चल रहा है। इसी के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में उछाल आया है। यही कारण है कि अब एक हफ्ते बाद आज सोने के भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गए हैं और चाँदी भी 2 हजार रुपए उछलकर 67 हजार रुपए प्रति किलो पर आ गई है। संभवत: इसी के चलते ग्राहक अभी सोना और चाँदी नहीं खरीद रहे, इस कारण सराफा बाजार में मंदी छाई हुई है।

Share:

सेना का जवान पत्नि को सुहागरात के वीडियों वायरल करने की दे रहा धमकी

Sat Feb 26 , 2022
पीडि़ता की शिकायत पर अधारताल थाने में प्रकरण दर्ज जबलपुर। सेना के जवान की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जिसमें वह अपनी ही पत्नि को केस वापस न लेने पर सुहागरात के वीडियों वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं आरोपी उक्त वीडियों को अपनी पत्नि के वाट्सअप में भेजकर आये दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved