अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंग डीजे की थाप पर थिरकते नजर आ रहा हैं. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस वालों से बैखोफ थाना परिसर में दिन दहाड़े जमकर डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने डीजे चलाने वाले और डांस करने वाले युवक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. वायरल वीडियो अलीगढ़ के दादों थाना परिसर का है.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दो दिन पुराना है. जब यहां धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में डीजे बजाकर डांस कर रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने गाड़ी नंबर यूपी 24 टी 0665 में डीजे वाले वाहन को जब्त कर लिया. गाड़ी चालक और डीजे पर डांस करने वाले युवक का चालान किया है.
बता दें कि अलीगढ़ के दादों थाना परिसर में 18 जून को भारतीय किसान यूनियन अधिकार का कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन था. धरना प्रदर्शन के दौरान एक युवक थाना परिसर में लगे डीजे पर डांस कर रहा था. गाड़ी चालक शीलेन्द्र कुमार निवासी माहरी नगला कसेर थाना दादों जनपद अलीगढ़ और डांस करने वाले स्वदेश निवासी नगला रम थाना दादो अलीगढ के खिलाफ कार्रवाई की है. इनके खिलाफ धारा 151 के तहत चालानी कार्रवाई की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved