• img-fluid

    Congress rule में चलती थीं गोलियां, आज industrialists सुरक्षित: चौटाला

  • March 10, 2021

    चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dipty CM) ने कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं को आरक्षण मिलने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुले हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा में उद्योगों की स्थापना के अनुकूल माहौल बनाया है। हरियाणा में इस समय बहुत सी कंपनियां निवेश की तैयारी में हैं।

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल (Congress rule) की तरह अब उद्योगपति (industrialists) पलायन नहीं कर रहे हैं, बल्कि निवेश के लिए हरियाणा में रुचि दिखा रहे हैं। कांग्रेस के दस साल के राज में उद्योगपतियों पर गोलियां चलती थीं और लाठियों से पीटा जाता था।


    उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सवा साल में हरियाणा में तकरीबन 17 हजार करोड़ का निवेश आया है। सबसे बड़ी कंपनी लेथियम बैटरी आईएमटी सोहना में सात हजार करोड़ का निवेश कर ही है। उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मंडियों की व्यवस्था जैसे थी, वैसे ही रहेगी और इस बार पहली अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य शुरू होगा। चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति गंभीर है।

    चौटाला ने कांट्रेक्ट फार्मिंग का विरोध कर रहे विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया। दुष्यंत ने स्पष्ट किया कि जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है, इस कानून को पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ही लेकर आए थे। पहले खुद ही कानून लेकर आए और अब विरोध कर रहे हैं, विपक्ष दोगली नीति अपना रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    privatization के खिलाफ 15-16 मार्च को Banks strike

    Wed Mar 10 , 2021
    पूर्णिया। आल इंडिया नेशनलाइज़्ड बैंक्स ऑफिसर्स फेडरेशन (All India Nationalized Banks Officers Federation ) द्वारा आगामी 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल (Banks strike) का आह्वान किया गया है । इसके तहत इन दो तारीखों में सभी राष्ट्रीयकृत बैंक पूर्णतः बन्द रहेंगे। इस हड़ताल का मुख्य कारण बैंकों का निजीकरण ( privatization) किया जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved