• img-fluid

    देश के चारों दिशाओं में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, संकल्प पत्र में PM मोदी का बड़ा वादा

  • April 14, 2024

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी दिया. बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. संकल्प पत्र जारी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने हर संकल्प को गारंटी के रूप में उतारा है. इस दौरान पीएम मोदी ने वंदे भारत के तीन अलग-अलग मॉडल और बुलेट ट्रेन पर चर्चा की.

    पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो चला करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक और विकसित भारत की दिशा में आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और यह करीब करीब पूरा होने वाला है.


    नॉर्थ-ईस्ट और साउथ में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन
    वहीं, अब भाजपा का संकल्प है कि आने वाले समय में उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से हम आधुनिकता की तरफ जाने को गति देंगे. इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू होगा. पीएम मोदी ने कहा कि देश में तीन इन्फ्रास्टेक्चर सोशल, डिजिटल, तीसरा फिजिकल इन्फ्रास्टेक्चर पर जोर दिया जाएगा.

    इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और कई ऐलान किए. प्रधानमंत्री ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का सपना साकार करेंगे. यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लागू किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का सपना साकार करेंगे. यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लागू किया जाएगा. मोदी ने कहा कि 100 दिन के प्लान पर काम शुरू हो चुका है. इस संकल्प पत्र पर 4 जून के बाद काम शुरू हो जाएगा.

    Share:

    सऊदी अरब का रेगिस्तान बना घास का मैदान, लोग बोले- ‘कर लो कयामत की तैयारी’

    Sun Apr 14 , 2024
    नई दिल्ली: सऊदी अरब अपने रेगिस्तान और बहुत ही गर्म मौसम के लिए जाना जाता है. इस देश में जब कभी लोग घूमने जाते हैं तो इसके रेगिस्तान को जरूर देखते हैं. वैसे अगर आप भी इसे देखने के लिए जाना चाहते हैं तो अब आपकी ये ख्वाहिश अधूरी रह जाए क्योंकि रेगिस्तान के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved