img-fluid

शहरभर में चलेंगे अब बुलडोजर, हटेंगे सडक़ों के अतिक्रमण

February 04, 2022

  • निगम ने 10 ट्रक से ज्यादा सामग्री जब्त की, 50 से अधिक सडक़ किनारे लगे ठेले, गुमटी, शेड हटवाए… पुलिस-प्रशासन भी करेगा मदद

इन्दौर। अभी तक प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर (Administration Corona’s third wave) से निपटने की तैयारियों में जुटा रहा। मगर अब चूंकि कोरोना की तीसरी लहर उतार पर है और चिंता की बात भी नहीं। लिहाजा शासन की अन्य योजनाओं के साथ-साथ ऑपरेशन माफिया (operation mafia) को भी गति दी जाएगी और नगर निगम भी शहरभर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के लिए बुलडोजर चलाएगा, जिसकी शुरुआत हो गई।


बीते दो दिनों में नगर निगम (municipal Corporation) ने अवैध कालोनी के साथ-साथ नंदलालपुरा, राजमोहल्ला, इतवारिया बाजार से सब्जी मंडी में अस्थायी निर्माण (temporary construction) हटाए और कल पालदा नाके से भी सडक़ किनारे यातायात को बाधित करने वाले 25 से अधिक कच्चे-पक्के शेड हटवाए। 10 ट्रक से अधिक सामग्री निगम ने जब्त की। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा तक रोड (Road to Nandlalpura) के किनारे 15 से 20 फीट तक अवैध अतिक्रमण कर लिया था, उसे कल हटवाया।

20 से अधिक ठेले और दो दर्जन गुमटी, कच्चे-पक्के शेड हटाते हुए सडक़ को क्लियर किया गया। इसी तरह राजमोहल्ला, इतवारिया बाजार में पार्किंग और मंदिर कॉम्प्लेक्स में भी अवैध रूप से सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा था। यहां से भी चार ट्रक से ज्यादा की सामग्री जब्त की गई और पार्किंग को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया। पालदा नाका से नायतामुंडला के 25 से ज्यादा अतिक्रमण भी कल हटवाए। अब सुगम यातायात के चलते पुलिस-प्रशासन भी निगम के साथ शहरभर में अभियान चलाएगा।

Share:

इस्लाम की छवि सुधारने मप्र के आईएएस ने कुरान पर शोध शुरु किया

Fri Feb 4 , 2022
अगले दो साल में यूरोप से पुस्तक छपवाने की तैयारी भोपाल। मप्र के युवा आईएएस नियाज खान ने दुनिया में इस्लाम की छवि सुधारने के लिये धार्मिक पुस्तक कुरान पर शोध शुरु कर दिया है। इसके अलावा वे मोहम्मद साहब के जीवन पर लिखी किताबों का भी गहन अध्ययन कर अपनी रिसर्च बुक यूरोप से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved