• img-fluid

    बिचौली में अवैध टेनिस कोर्ट पर चले बुलडोजर, विधायक के रिश्तेदार भी हैं जमीन में पार्टनर

  • October 12, 2021

     

    • परिसर में शेड और स्ट्रक्चर बनाकर कर लिया था अवैध निर्माण, पुलिस बल के साथ निगम ने सुबह-सुबह बोला धावा

    इंदौर। आज सुबह नगर निगम का भारी-भरकम अमला बिचौली (Bicholi, Indore) स्थित मयंक ब्लू वाटर पार्क पहुंची और वहां एक स्थान पर 16 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर बनाए गए टेनिस कोर्ट (Tennis Court) को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। पूरे परिसर में शेड और स्ट्रक्चर बनाकर अंदर खेल गतिविधियां संचालित होती थीं। कार्रवाई के दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। निगम अफसरों के मुताबिक विधायक के रिश्तेदार भी जमीन में पार्टनर हैं।



    निगम अधिकारियों के मुताबिक मयंक ब्लू वाटर पार्क के समीप निर्मला राधेश्याम पटेल, सुधांशु शर्मा और अन्य द्वारा 16 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर अवैध रूप से स्ट्रक्चर और शेड बनाया गया था। इसके स्ट्रक्चर से लेकर किसी प्रकार की निर्माण की अनुमति नहीं ली गई थी। वहीं दूसरी ओर एक विधायक के रिश्तेदारों का नाम भी जमीन में पार्टनर के रू प में सामने आया है। हालांकि शहर में सर्वमान्य है कि स्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है। इसी के चलते इस तरह के निर्माण कार्य किए जाते हैं।

    Share:

    वन विभाग देगा शमी के चमत्कारी पौधे  

    Tue Oct 12 , 2021
    इंदौर। वन विभाग इस बार दशहरे (Dussehra) पर पूजा-अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं को शमी के चमत्कारी पौधे मुहैया कराएगा। दशहरे पर विशेष मांग के चलते नर्सरी ने 5000 अतिरिक्त पौधे  तैयार किए हैं। ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार यंत्र, मंत्र, तंत्र व ग्रह पीड़ा शमन व  वास्तु शांति  में शमी के पेड़ की पूजा-अनुष्ठान का अतिविशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved