img-fluid

गुलखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर चला बुलडोजर, लाखों की शराब जब्त

September 27, 2020
राजगढ़। जिला प्रशासन,पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दविश देकर लाखों की शराब जब्त की, वहीं बिक्री के लिए बनाए गए अवैध निर्माणों को जेसीबी चलाकर धराशाई किया गया।पुलिस ने गांव के छह लोगों के खिलाफ तीन प्रकरण पंजीबद्व किए है। जिले में अवैध शराब के भंडारण,बिक्री पर अंकुश लगाने की मंशा से कलेक्टर नीरजकुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दविश दी।
पुलिस ने मौके से अंग्रेजी व देशी शराब की 86 पेटी जब्त कर तीन प्रकरण दर्ज किए। बोड़ा थाना पुलिस ने उमेश पुत्र कन्हैयालाल सांसी निवासी गुलखेड़ी के कब्जे से 77 हजार 500 रुपए कीमती 157 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया, वहीं बल्लू पुत्र रंगलाल सांसी के कब्जे से 668 लीटर अवैध शराब जब्त कर केस दर्ज किया। पुलिस ने मौके से दो लाख 32 हजार 800 रुपए की अवैध शराब जब्त की।अफसरों की मौजूदगी में टीम ने अवैध शराब के भंडारण व बिक्री के लिए बनाए गए पक्के ठिकानों को जेसीबी मशीन द्वारा धराशाई किया ।दविश के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा और संपूर्ण कार्रवाई को ड्रोन कैमरे की मदद से केप्चर किया गया।

Share:

रिलायंस जिओ की बादशाहत दिल्ली सर्कल में भी,35.33 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर वन

Sun Sep 27 , 2020
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर सर्किल में रिलायंस जियो के नेटवर्क से जून 2020 के अंत तक 1,83 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े हुए थे और 35.33 प्रतिशत बाजार शेयर के साथ कंपनी की बादशाहत दिल्ली सर्किल में भी बनी हुई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved