इन्दौर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह मूसाखेड़ी के समीप इदरीस कालोनी में सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे 7 मकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल और रिमूव्हल का अमला मौजूद था। जमीन पर कुल 17 मकान हैं जिनमें कुछ निर्माणाधीन है सबसे पहले निर्माणाधीन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई है। आज दिनभर कार्रवाई जारी रहेगी।
नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों के मामले में लगातार कार्रवाईयां की जा रही है और आज सुबह निगम उपायुक्त लता अग्रवाल और अनूप गोयल के नेतृत्व में रिमूव्हल अमला सबसे पहले मूसाखेड़ी क्षेत्र में पहुंचा वहां कुछ देर पुलिस बल का इंतजार करने के बाद रिमूव्हल अमला इंद्रिस नगर में पहुंचा उपायुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक सरकारी जमीन पर वहां कई निर्माण अवैध रूप से कर लिए गए। इनमें 8 से ज्यादा मकान निर्माणाधीन है। सबसे पहले उन्हें ढहाने की कार्रवाई जेसीबी और पोकलेन की मदद से की जा रही है। उन्होंने बताया कि कालोनी में कुल 17 मकान है जो अवैध रूप से बना लिए गए थे। सभी को ढहाने की कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकानों को चिन्हाकिंत किया जा रहा है। इसके बाद उन मकानों के मालिकों को नोटिस दिए जाएंगे और साथ ही उनके द्वारा किए गए निर्माण कार्यों की जांच भी की जाएगी। जांच में सरकारी जमीन पर निर्माण किए जाने या अवैध रूप से निर्माण कार्य पाए जाने पर उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा।
सरकारी जमीन पर निर्माण होते रहे और अफसर सोते रहे
भंवरकुआ क्षे्त्र से लेकर तेजाजी नगर में भी पूर्व में नगर निगम द्वारा अवैध कालोनियों में बने मकानों को ढहाने की कार्रवाईयां की गई थी लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि कई जगह सरकारी जमीनों पर कब्जे कर लोगों ने मकान बना लिए और 17 मकान बनने के बाद अफसरों को सरकारी जमीन का कब्जा याद आया और आनन-फानन में आज अफसर वहां कार्रवाई करने पहुंचें। ऐसे कई शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण किया हुआ है। अब भवन निर्माण हो जाने के बाद उन्हें तोड़ा जा रहा है। हालांकि प्रशासन अब शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर बेहद सख्त है और नजूल विभाग से लेकर निगम तक को इस बात के लिए चौकन्ना कर दिया गया है कि अतिक्रमण या अवैध निर्माण न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved