img-fluid

चंद्रभागा में घनघनाए बुलडोजर, कई बाधक हिस्से ढहाए

  • April 01, 2025

    • – 3 साल पहले भी नोटिस दिए थे मगर उसके बावजूद कई लोगों ने नहीं हटाई थीं बाधाएं
    • – चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई तक बनेगी 60 फीट चौड़ी सडक़
    • – कई जगह विवाद भी, सामान निकालने को लेकर निगमकर्मियों से बहस करते रहवासी
    • – सीतलामाता का मंदिर भी सडक़ की चपेट में, लेकिन फिलहाल वहां कार्रवाई नहीं

    इन्दौर। आखिरकार नगर निगम की टीम ने आज सुबह 8 बजे से चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक सडक़ में बाधक मकान, दुकानों के हिस्से ढहाना शुरू कर दिए। 35 से ज्यादा मकानों के हिस्से सडक़ की जद में आ रहे थे, जिन्हें पिछले दिनों नोटिस भी दिया गया था। हालांकि कुछ लोगों ने अपने मकानों की बाधाएं हटा ली थीं, जबकि अधिकांश बाधाएं आज हटाई गईं। इस दौरान कई जगह दुकानों में सामान भरा होने को लेकर विवाद भी हुए और कई जगह कुछ लोग मोहलत देने की मांग करते रहे।

    सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम कई हिस्सों में पूरा हो चुका है और इसी मार्ग की यह महत्वपूर्ण सडक़ है। चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद तक 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए ढाई साल पहले भी निगम ने नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के साथ-साथ कई लोगों को नोटिस थमाकर बाधाएं हटाने को कहा था, मगर उसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। तीन दिन पहले ही निगम के अधिकारियों ने आज यहां कार्रवाई का प्लान तैयार कर लिया था। सुबह 7 बजे निगम का भारी-भरकम अमला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में जा पहुंचा और आधा दर्जन जेसीबी और तीन पोकलेन की मदद से कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह-सुुबह अचानक हुई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई से रहवासी सकते में आ गए और कई लोग कार्रवाई देखने के लिए जमा हुए, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने हटाया।


    रास्ते बंद होने से परेशान हुए वाहन चालक, गलियों में फंसे
    सरवटे जाने के लिए अकसर वाहन चंद्रभागा, भाट मोहल्ला और आलापुरा की सडक़ों से होते हुए इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन आज सुबह-सुबह चंद्रभागा, भाट मोहल्ला, आलापुरा की सडक़ें पूरी तरह बंद कर दी गई थीं, जिसके चलते दूसरी ओर से आ रहे वाहन चालक अचानक बैरिकेड््स देख गलियों में घुसते रहे और परेशान होते रहे। चंद्रभागा के आसपास की भूलभुलैया वाली गलियों में सुबह से दोपहिया वाहन चालक बड़ी संख्या में गुजरते रहे।

    दुकान में सामान भरा है, ऐसे कैसे तोड़ दोगे
    चंद्रभागा हनुमान मंदिर से कलालकुई मस्जिद के बीच बाधाएं हटाने के दौरान विवाद की स्थिति बनी। एक बैग की दुकान और गोडाउननुमा दुकान में सामान भरा हुआ था। जब निगम अधिकारियों ने वहां तोडफ़ोड़ के लिए जेसीबी लगाई तो दुकानदार और गोडाउन संचालक वहां आ गए और कहा कि सामान निकालने दो, हम दुकान खाली कर देते हैं तो अधिकारियों ने कहा कि ढाई साल से नोटिस दे रहे थे, तब सोए हुए थे। बाद में फिर निगम रिमूवल टीम की मदद से सामान हटाया गया और गोडाउन तोड़ दिया गया।

    किसी का पांच तो किसी का 20 फीट तक का हिस्सा टूटा
    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 60 फीट चौड़ी सडक़ 9 करोड़ रुपए से बनाई जाना है और उसमें डे्रनेज संबंधी कार्य भी होना है। आज कार्रवाई के दौरान 35 से ज्यादा मकानों के हिस्से तोड़े गए। इनमें कुछ मकानों के पांच फीट के हिस्से तो कुछ मकानों के 15 से 20 फीट तक केहिस्से तोड़े गए। कई जगह तोडफ़ोड़ को लेकर विवाद की स्थिति बनती रही।

    Share:

    सडक़ के दोनों छोर पर रहने वाले परिवार घूरने की बात पर भिड़े, एक की हत्या, कई घायल

    Tue Apr 1 , 2025
    इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र के एक गांव में सडक़ के दोनों छोर पर रहने वाले दो परिवारों के बीच मामूली बात को लेकर इतना विवाद हुआ कि एक की हत्या हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटमा टीआई मीना करणावत ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved