नई दिल्ली । नगर निगम (Nagar Nigam) ने आज दक्षिणी दिल्ली के (South Delhi’s) तुगलकाबाद और संगम विहार (Tughlakabad and Sangam Vihar) में बुलडोजर (Bulldozers) से दुकानों पर (On Shops) कार्रवाई की (Processed) और अतिक्रमण हटाया (Encroachment Removed) । दिल्ली के सभी नगर निगमों द्वारा ये कार्रवाई दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा लिखे गए पत्र के बाद शुरू की गई है। अतिक्रमण हटाने का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने किसी की एक न सुनी।
नगर निगम का ये अभियान 13 मई तक चलेगा और अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। बुधवार को तुगलकाबाद में करनी सिंह शूटिंग रेंज एरिया से बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई। वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी।
5 मई को कालिंदीकुंज से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक अतिक्रमण को हटाया जायेगा तो वहीं 6 मई को श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से लेकर ओखला स्टेशन, 9 मई को शाहीन-जसोला- कालिंदीकुंज से, 10 मई को वार्ड नंबर 101-S के गुरुद्वारा रोड के पास, 11 मई को लोधी कॉलोनी, जेएलएन मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों में, 12 मई को इस्कॉन मंदिर, कालका जी और उसके आसपास के इलाकों में जबकि 13 मई को खडा कॉलोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को हटाया जायेगा।
दिल्ली के संगम विहार इलाके में हुई कार्रवाई के बाद रामगोपाल नाम के व्यक्ति ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “हमें इसके पहले कुछ नहीं बताया गया कि कब ये सब होगा। हमारा तो सबकुछ लुट गया। बीच में कभी कुछ बोलने नहीं आये, सरकार को कुछ व्यवस्था करनी थी।” जाहिर है कि बुलडोजर वाली कार्रवाई से स्थानीय लोग मायूस दिखाई दिए और उन्होंने इसका विरोध भी किया।
बता दें कि इसके पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर से कार्रवाई की थी और अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया था। हालांकि इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने ब्रेक लगा दिया था। नगर निगम की कार्रवाई का विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved