नागदा। विहिप के जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश उर्फ राकू चौधरी हत्याकांड में मुख्य आरोपी बनाएं गए तरुण शर्मा के मकान का 7 फीट का हिस्से को अतिक्रमण बताकर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नपा टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के चलते करीब एक घंटे के लिए पुलिस ने आने-जाने के दोनों रास्ते कुछ देर के लिए ब्लॉक कर दिए। अचानक की गई कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में हडक़ंप भी मच गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात नपाकर्मियों ने मकान पर पहुंचकर नोटिस चस्पा किया। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ नपा टीम पहुंची और अतिक्रमण बताए गए हिस्से पर बुलडोजर चला दिया। कार्रवाई के समय एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर भी मौजूद थे। ज्ञात रहें हत्याकांड के अगले दिन 30 दिसंबर को शहर पहुंचे विहिप के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने भी प्रशासन ने आरोपियों के मकान तोडऩे की मांग की थी। इसके बाद राकू की अंतिम यात्रा रवाना हुई थी। 29 दिसंबर को विहिप के जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी की तरुण शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद तरुण ने सरेंडर किया था। इसके बाद तरुण की निशानदेही व जांच में आर्यन आर्य, पृथ्वीराजसिंह पंवार, विजय अनकिया की हत्याकांड में संलिप्ता पाएं जाने पर सभी को गिरफ्तार किया था। बाद में आर्यन के ही एक नाबालिग रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved