• img-fluid

    एयरपोर्ट के पास फॉरेस्ट की जमीन पर बने स्कूल पर चलेगा बुलडोजर

  • October 14, 2021

    • पुलिस बल और निगम का रिमूवल दस्ता मिलते ही

    इंदौर। एयरपोर्ट (Airport) के पास सिटी फॉरेस्ट (City Forest) की जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए स्कूल की इमारत (Building) को जमींदोज करने लिए वन विभाग (Forest Departmnet) पुलिस फोर्स (Police Force) व अन्य विभागों का सहयोग मिलते ही बुलडोजर चलाकर अपनी जमीन कब्जे में लेगा। वन विभाग (Forest Departmnet) की जमीन पर से अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासनिक विभागों के अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के कारण कब्जे हटाने की कार्रवाई टलती जा रही है।
    वन विभाग (Forest Departmnet) के अधिकारियों का कहना है कि उनके सिटी फॉरेस्ट (City Forest) की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का स्थायी निर्माण करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर बेदखली का नोटिस जारी कर चुके हैं। अब हमने कब्जा हटाने के लिए रिमूवल कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन (Police Administration) से सहयोग के लिए पत्र लिख दिया है ।
    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के चलते जहां निगम का अमला तोडफ़ोड़ में व्यस्त है, वहीं त्योहारों के चलते पुलिस बल मिलने में समय लग रहा है। इस वजह से कार्रवाई टल रही है, लेकिन हमने अपनी तरफ से सारी तैयारियां कर रखी हैं। गौरतलब है कि एयरपोर्ट क्षेत्र के पास वन विभाग के सिटी फॉरेस्ट की जमीन पर स्कूल संचालक ने स्कूल की इमारत तान रखी है। बाकायदा यहां नेशनल पब्लिक नाम से स्कूल का संचालन किया जाने लगा। वन विभाग को जब मीडिया द्वारा मालूम पड़ा तो स्कूल संचालक को कई बार नोटिस जारी किए, प्रकरण दर्ज किया गया, मगर कोरोना काल के चलते स्कूल संचालक की गिरफ्तारी व कार्रवाई दोनों टलती रही। इसी बीच पिछले माह स्कूल संचालक को न्यायालय से जमानत मिल गई। वन विभाग के अधिकारी व अमले को कानोकान खबर तक नहीं हुई। यह बात जब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने स्कूल की इमारत को हटाने के लिए रिमूवल करवाई के आदेश जारी कर दिए।
    सिटी फॉरेस्ट की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए रिमूवल कार्रवाई से संबंधित विभागों को लिख दिया है। पुलिस फोर्स व निगम का रिमूवल दस्ता मिलते ही अवैध स्कूल को तोड़ा जाएगा।
    एचएस मोहंते, मुख्य वन संरक्षक, वन विभाग, इंदौर


    Share:

    देश की सभी यात्री और स्कूल बसों में लगेंगे फायर अलार्म

    Thu Oct 14 , 2021
    केंद्रीय सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने जारी किया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन, दावे-आपत्तियों पर सुनवाई के बाद लागू की जाएगी व्यवस्था 2022 से देश की सभी बसों के लिए लागू होगी व्यवस्था, सफर होगा ज्यादा सुरक्षित इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश की बसों (Buses) में अब यात्रियों और छात्रों का सफर ज्यादा सुरक्षित (Safe) होगा। 2022 में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved