• img-fluid

    बदमाशों के घर पर चला बुल्डोजर

  • April 23, 2022

    • बरेला के ग्राम पुरवा पटपरा में कार्रवाई, 50 लाख का निर्माण जमींदोज

    जबलपुर। कुख्यात बदमाश बब्लू पंडा को गुर्गा रहते हुए उसकी हत्या करने वाले बदमाश रोहित सोनकर के बरेला पुरवा पटपरा स्थित शासकीय भूमि पर बने 50 लाख के निर्माण को पुलिस व प्रशासन ने बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया। उक्त कार्रवाई से चार करोड़ कीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।पुलिस ने बताया कि निगरानी बदमाश रोहित सोनकर जो कि थाना बीजाडाण्डी अन्तर्गत हुयी बबलू पण्डा की हत्या का मुख्य आरोपी है, एंव रोहित सोनकर के 2 भाई पवन सोनकर एवं नीरज सोनकर के द्वारा जो कि अपराधी प्रवृति के हैं। जिनके द्धारा थाना बरेला अन्तर्गत निवास रोड पर स्थित ग्राम पुरवा पटपरा में शासकीय भूमि 900 वर्ग फुट पर 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित मकान तथा लगभग 14 हजार वर्गफुट में निर्मित वाउण्ड्रीवाल, तार की फैंसिंग एवं गेट का निर्माण किया गया था। आज शनिवार को एंटी माफिया सेल की टीम ने माफियाओं व गुण्डे बदमाशों के खिलाफ चल रहीं कार्रवाई के तहत उनके द्धारा किये गये निर्माण को जमींदोज करते हुये 4 करोड़ की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।


    बब्लू पंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है रोहित
    पुलिस ने बताया कि रोहित सोनकर जिला मण्डला थाना बीजाडाण्डी अन्तर्गत गोराबजार निवासी बबलू पण्डा का हत्या का मुख्य आरोपी है। जो कि वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है। कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. श्री पी.के. सेनगुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअपूर्वा किलेदार, नायब तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम, थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी ग्वारीघाट भूमेश्वरी चौहान, थाना प्रभारी संजीवनीनगर सुश्री शोभना मिश्रा, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा, आर.आई. अंकित शुक्ला एवं थाना केण्ट, थाना गोराबजार का बल मौजूद था।

    Share:

    मध्य प्रदेश में बिजली संकट, चार दिन का कोयला शेष, अंधेरे में डूब सकता है प्रदेश

    Sat Apr 23 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश में विद्युत ताप गृहों में तीन से चार दिन का कोयला बचा है जिससे बिजली संकट की स्थिति बन सकती है। रोजाना 58 मीट्रिक टन कोयले की जरूरत है लेकिन अभी 50 हजार मीट्रिक टन की उपलब्धता हो रही है। इससे मध्य प्रदेश कभी भी अंधेरे में डूब सकता है जिसकी आहट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved