img-fluid

उज्जैन महाकाल मंदिर के नंदी गेट के पास चला बुलडोजर, होटल के अतिक्रमण को हटाया गया

February 25, 2024

उज्जैन: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple in Ujjain) के नदी गेट के समीप स्थित एक होटल के अतिक्रमण को हटाने के लिए (remove encroachment from hotel) नगर निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हथौड़े चलवाए. होटल के अतिक्रमण को जमींदोज (ground encroachment) करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी नियम अनुसार निर्माण कार्य करने की अपील की है.

उज्जैन के बेगम बाग इलाके में महाकालेश्वर मंदिर का नया नंदी द्वार बनाया गया है. इस नंदी द्वार के पास होटल हाईलाइट में अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था, जिसकी शिकायत नगर निगम के आला अधिकारियों तक पहुंची. इसके बाद नगर निगम की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की. नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत सही निकली. इसके बाद होटल संचालक को विधिवत नोटिस दिया गया. नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी मगर होटल संचालक ने जब अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ी. सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि महिला एवं पुरुष पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.


जब नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम मौके पर पहुंची तो होटल संचालक ने स्टे होने का बहाना बनाते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की. नगर निगम के अधिकारियों ने की कॉपी दिखाने को कहा तो होटल संचालक बंगले के झांकने लगा. इसके बाद नगर निगम की टीम पहुंची और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी. इस दौरान होटल को भी खाली करवा दिया गया था. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के आसपास अतिक्रमण की शिकायत जब भी सामने आती है तब नगर निगम प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता है. महाकालेश्वर मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था सुगम बनाने और भीड़ प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए आने वाले दिनों में भी मुहिम चलाई जाएगी.

Share:

MP के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Sun Feb 25 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में एक बार फिर से बादल-बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (weather department) ने एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय (Weather system active) होने के चलते अगले 48 घंटे में मौसम परिवर्तन के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved